बाराबंकी: समाधान दिवस पर डीएम व एसपी ने सुनी फरियाद, कराया भूमि विवाद का निस्तारण
हैदरगढ़/बाराबंकी। शनिवार को थाना समाधान दिवस हैदरगढ़ कोतवाली में आयोजित किया गया, जिसमें जिलाधिकारी बाराबंकी अविनाश कुमार व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स पहुंचे, यहां आए सात फरियादियों की कृषि भूमि संबंधित फरियाद को सुनकर मौके पर संबंधित कर्मचारियों को भेजकर निस्तारण कराने के निर्देश जारी किए। इस दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी हैदरगढ़ सुरेंद्र पाल …
हैदरगढ़/बाराबंकी। शनिवार को थाना समाधान दिवस हैदरगढ़ कोतवाली में आयोजित किया गया, जिसमें जिलाधिकारी बाराबंकी अविनाश कुमार व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स पहुंचे, यहां आए सात फरियादियों की कृषि भूमि संबंधित फरियाद को सुनकर मौके पर संबंधित कर्मचारियों को भेजकर निस्तारण कराने के निर्देश जारी किए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी हैदरगढ़ सुरेंद्र पाल व पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि कृषि की भूमि को बैनामा कर देने के बाद उस पर विक्रेता या अन्य कोई लोग यदि कब्जा नहीं छोड़ रहे हैं तो उसे कब्जा छोड़ने की हिदायत दीजिए, जब वह न कब्जा न छोड़े तो उनके खिलाफ मुकदमा लिखवा दीजिए।
देवरपुर मजरे सहावर गांव के निवासी राजू पांडे की पत्नी व यही के देवीदीन की पत्नी रामदुलारी ने अपना अपना प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि बंजर की भूमि है जिस पर हम लोग कब्जा किए हैं और कब्जे दारी को लेकर दोनों में आज झगड़ा हो गया है पहले मारपीट भी हो चुकी है जिसका मुकदमा लिखा गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम हैदरगढ़ को निर्देश दिया कि टीम भेजकर मौके की जांच करा कर बंजर की भूमि पर दोनों का कब्जा हटवाया जाए।
लखनऊ जिले के फतेहपुर बक्काश निवासी आकाश ने प्रार्थना देकर बताया कि लोनी कटरा थाने में कार्यरत चौकीदार रामअधार हमारी बैनामा कि ली हुई भूमि पर कई वर्षों पहले से कब्जा करके जोत बो रहा है, जिसकी मैंने दर्जनों बार तहसील और पुलिस में कब्जा दिलाए जाने की शिकायत किया पर सुनवाई नहीं हो रही है। तो उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिया कि टीम भेजकर कब्जा हटवाया जाए, विपक्षी होमगार्ड न माने तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।
कोठी थाना के मझिगवां निवासी रामहेत ने बताया कि हमारे मकान पर विपक्षी कब्जा कर लिए हैं जिस पर बताया गया कि आप दीवानी न्यायालय में जाकर कब्जा लीजिए। बड़ा कनवा गांव की निवासिनी श्रीमती पत्नी नन्हू ने पेश होकर बताया कि हमारी जमीन पर परिवार के लोग कब्जा कर लिए हैं जिस पर उन्होंने फरियादी को बताया कि एसडीएम न्यायालय में पारिवारिक बंटवारे का वाद दायर करके हिस्सा बटवारा कराकर कब्जा लीजिए , पोखरा गांव का एक प्रार्थना पत्र आया, जिसके निस्तारण के लिए लेखपाल स्वाति सिंह को पैमाइश करके कब्जा दिलाने की बात कही। जिस पर लेखपाल ने असमर्थता जताते हुए बताया कि पोखरा गांव का नक्शा ही नहीं है कैसे नाप की जाए।
तो उन्होंने बताया कि जिस लेखपाल ने नक्शा गायब किया हो पता करके उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए। साथ ही यह भी बताया कि कोई भी लेखपाल थाना समाधान दिवस में बगैर खतौनी, नक्शा, खसरा के नहीं आएगा, अगर बगैर तीनों चीजों के मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वही कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया कि प्रत्येक फरियादी कि फरियाद रजिस्टर में दर्ज किया जाए और उसकी रसीद उसे दी जाए। इस मौके पर सीओ हैदर गढ़ जेएन स्थाना, कोतवाली प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी, कानूनगो वीरेंद्र सिंह, राकेश कुमार पाल ,पवन कुमार यादव, दीपचंद शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-अमेठी: भूमि विवाद में दबंगों ने महिला को पीटा, अस्पताल में भर्ती