हल्द्वानी: बीच सड़क पर स्टंट करने से रोका तो युवकों ने व्यक्ति को दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई कर दी

हल्द्वानी, अमृत विचार। बीच सड़क पर स्टंट करने से रोकना कुछ युवकों को नागवार गुजरा। आरोपी युवकों ने रोकटोक करने वाले व्यक्ति को पहले दौड़ाया, जिसके बाद जमकर धुनाई लगा दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात 25-30 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी तहरीर में गैस गोदाम रोड द्वारिकापुरी …

हल्द्वानी, अमृत विचार। बीच सड़क पर स्टंट करने से रोकना कुछ युवकों को नागवार गुजरा। आरोपी युवकों ने रोकटोक करने वाले व्यक्ति को पहले दौड़ाया, जिसके बाद जमकर धुनाई लगा दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात 25-30 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

कुछ दूर जाकर शीतलामाता मंदिर के पास उन्होंने तीनों को नियंत्रित होकर बाइक चलाने की नसीहत दी, जिससे वह नाराज हो गए और उनकी बाइक को टक्कर मारकर गिरा दिया। साथ ही आगे मिलने की बात कहकर चले गए। कुछ आगे पहुंचने पर करीब 25-30 युवकों ने उनको घेरकर मारपीट शुरू कर दी।
इसके बाद युवकों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। काफी देर तक वह उन्हें मारते रहे। 10 मिनट बाद मौके पर पुलिस ने उन्हें बचाया। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।