रामपुर : खेत से पानी निकालने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, हवाई फायरिंग

रामपुर, अमृत विचार। खेत से पानी निकालने को लेकर दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। उसके बाद दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई। इस दौरान हवाई फायरिंग भी हुई। किसी तरह से लोगों ने मामले को शांत कराया। बाद में सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिविल लाइन थाना …
रामपुर, अमृत विचार। खेत से पानी निकालने को लेकर दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। उसके बाद दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई। इस दौरान हवाई फायरिंग भी हुई। किसी तरह से लोगों ने मामले को शांत कराया। बाद में सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव फैजनगर निवासी जितेंद्र का कहना कि खेत पर पानी निकालने को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों से विवाद चला आ रहा है। दो रोज पहले भी इसी बात को लेकर आरोपी पक्ष के लोगों ने पीटकर घायल कर दिया था। गुरुवार को भी दोनों पक्षों के लोग फिर से आमने-सामने आ गए।
उसके बाद एक पक्ष के लोगों ने जितेंद्र पक्ष पर लाठी डंडो से हमलाकर के उनको घायल कर दिया। आरोप है कि इस दौरान हवाई फायरिंग भी कर दी गई। जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। आस पास के लोगों ने किसी तरह से मामले को शांत कराकर अस्पताल में भर्ती कराया।
ये भी पढ़ें:- सरकार की तीन प्रमुख योजनाओं को लेकर बनाए गए कनवर्जेन्स पोर्टल, छोटी इकाइयों को मिलेगा लाभ