मानसून सत्र: समाजवादी पार्टी ने किया सदन से वाकआउट, अखिलेश बोले- सीएम के जवाब से मैं संतुष्ट नहीं

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन आज सदन की कार्यवाही में सीएम योगी ने अखिलेश यादव के सवाल के जवाब में अपनी बात रखी। इसको लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि वो सीम के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं। जिसके बाद सपा सदस्यों ने सदन से वाकआउट कर दिया। बताते …
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन आज सदन की कार्यवाही में सीएम योगी ने अखिलेश यादव के सवाल के जवाब में अपनी बात रखी। इसको लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि वो सीम के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं। जिसके बाद सपा सदस्यों ने सदन से वाकआउट कर दिया।
बताते चलें कि अखिलेश यादव ने सदन में कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर यूपी में स्थिति ख़राब है। उन्होंने एम्बुलेंस सहित कई सुविधाओं के अभाव में होने वाली मौतों के आंकड़े गिनाये। इसके जवाब में सीएम योगी ने कहा कि भाजपा सरकार में इंसेफेलाइटिस समेत कई बीमारियों को लेकर बहुत अच्छा काम हुआ है। जबकि सपा सरकार इनके चलते हुई मौतों पर संवेदना भी नहीं दिखती थी।
इससे पहले अखिलेश यादव ने इशारों-इशारों में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने एम्बुलेंस और इलाज के अभाव में हुई मौतों को लेकर भी सरकार को घेरा। इसके जवाब सुनने के बाद उन्होंने सदन से वाकआउट कर दिया।
यह भी पढ़ें-मुरादाबाद : अपात्रों से होगी किसान सम्मान निधि की वसूली, सत्यापन में खुल रही योजना में धांधली की पोल