DM खरे ‍ने संभाली मथुरा की कमान, श्रीकृष्ण जन्मभूमि और श्रीबांके बिहारी जी के किए दर्शन-पूजन

मथुरा, अमृत विचार। नवागत जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सर्वप्रथम श्रीकृष्ण जन्मभूमि तथा श्री बांके बिहारी जी के दर्शन पूजन किये। तदुपरान्त कोषागार पहुॅचकर अपना पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों के प्रेस वार्ता की और उनसे परिचय किया। तत्त्पश्चात प्रशानिक एवं कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारियों और विकास के …

मथुरा, अमृत विचार। नवागत जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सर्वप्रथम श्रीकृष्ण जन्मभूमि तथा श्री बांके बिहारी जी के दर्शन पूजन किये। तदुपरान्त कोषागार पहुॅचकर अपना पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों के प्रेस वार्ता की और उनसे परिचय किया। तत्त्पश्चात प्रशानिक एवं कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारियों और विकास के अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर विकास योजनाओं के प्रगति की जानकारी प्राप्त की।

उन्होने अपनी प्राथमिकता के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि अधिकारी पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करें तथा उनके एवं जनता के बीच के विश्वास व भरोसा बनाये रखे। उन्होने कहा कि आप सभी कार्यालयों में आने वाले प्रत्येक फरियादियो की बातों को सुने ताकि उन्हें न्याय मिले , गरीब व्यक्ति ईश्वर के बाद अधिकारी पर ही भरोसा कर न्याय के लिये आता हैं।

उसकी बातो को सुना जाए तथा उनकी समस्याओ का निस्तारण कराया जाए। विकास योजनाओ के प्रगति पर बल देते हुये कहा कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होने कहा कि प्रयास किया जाए कि जन कल्याणकारी योजनाओ के लक्ष्य की प्रगति समय से करायें और यदि किसी स्तर पर समस्या हो तो अवगत कराये ताकि निस्तारण समय से कराया जा सकें l

हम सभी का कर्तव्य है कि पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करें, ताकि जनपद के चहुमुखी विकास के साथ गरीबो को न्याय मिल सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाले बिन्दुओ पर प्राथमिकता पर कार्य करें ताकि प्रदेश मे जनपद का अच्छा स्थान प्राप्त कर सकें। श्री खरे 2011 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस है और मूलतः सुल्तानपुर के रहने वाले हैं l श्री पुलकित खरे इससे पूर्व पीलीभीत जनपद के जिलाधिकारी के पद पर तैनात रहे है l

यह भी पढ़ें- मथुरा: आशा कार्यकर्ता ने सीएमओ को दो धंटे तक कार्यालय में बनाया बंधक