मथुरा: मोहर्रम के 40 दिन बाद गमगीन माहौल में निकला चेहल्लुम का जुलूस

मथुरा/कोसीकलां, अमृत विचार। मोहर्रम के चालीस दिन बाद शहर में चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया। मातमी माहौल नम आंखों से इमाम हुसैन को याद करते हुए समाज के लोग ईदगाह के सामने स्थित कर्बला पहुंचे। यहां नौहाख्वानी पढ़ने के बाद ताजिया दफन किए गए। रविवार को मौहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहदत …

मथुरा/कोसीकलां, अमृत विचार मोहर्रम के चालीस दिन बाद शहर में चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया। मातमी माहौल नम आंखों से इमाम हुसैन को याद करते हुए समाज के लोग ईदगाह के सामने स्थित कर्बला पहुंचे। यहां नौहाख्वानी पढ़ने के बाद ताजिया दफन किए गए।

रविवार को मौहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहदत के चालीसवें पर शहर में चेहल्लुम के ताजिए मातमी जुलूस के साथ निकाले गए। जुलूस निकासा देहली गेट स्थित मदरसा रजा ए मुस्तुफा से ताजियेदार ताजियों के साथ शुरु हुआ। इसके पीछे मुस्लिम समाज के सैकडों लोग नम आंखों से इमाम हुसैन को याद करते हुए चल रहे थे।

चेहल्लुम का जुलूस शहर के चौराहे तिराहे से होता हुआ ईदगाह करबला पहुंचा। यहां नम आंखों से नौहाख्वानी पढी गई और ताजियों को कर्बला में दफन किया गया।

ये भी पढ़ें- मथुरा: खून से लथपथ शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया