T20 World Cup 2022 ‘वर्ल्डकप में केएल राहुल ही करेंगे ओपनिंग’, केएल राहुल की आलोचना करने वालों को रोहित शर्मा ने दिया करारा जवाब

T20 World Cup 2022 ‘वर्ल्डकप में केएल राहुल ही करेंगे ओपनिंग’, केएल राहुल की आलोचना करने वालों को रोहित शर्मा ने दिया करारा जवाब

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने से शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में ओपनिंग कौन करेगा? इस सवाल पर बहस छिड़ी हुई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 सितंबर से शुरू हो रही टी-20 सीरीज़ से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कप्तान रोहित शर्मा से प्रेस कॉन्फ्रेंस में …

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने से शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में ओपनिंग कौन करेगा? इस सवाल पर बहस छिड़ी हुई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 सितंबर से शुरू हो रही टी-20 सीरीज़ से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कप्तान रोहित शर्मा से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि क्या विराट कोहली वर्ल्ड कप में ओपनिंग कर सकते हैं? इसके जवाब में रोहित शर्मा ने कहा कि टी-20 वर्ल्डकप में केएल राहुल ही भारत के लिए ओपनिंग करेंगे।

कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि विराट कोहली बतौर ओपनर हमारे सामने एक ऑप्शन हैं, वह हमारे लिए थर्ड ओपनर होंगे। लेकिन, टी-20 वर्ल्डकप में केएल राहुल ही हमारे लिए ओपनिंग करेंगे, कई बार उनकी परफॉर्मेंस पर लोगों का ध्यान नहीं जाता है। लेकिन वह हमारे लिए एक काफी अहम खिलाड़ी हैं।

आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप से पहले लगातार यह चर्चा चल रही थी कि रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को ओपनिंग करनी चाहिए। केएल राहुल के स्ट्राइक रेट पर पिछले कुछ वक्त में सवाल उठे हैं, ऐसे में एक नए कॉम्बिनेशन के साथ टीम को उतरना चाहिए। विराट कोहली ने बतौर ओपनर अच्छा प्रदर्शन भी किया है, हाल ही में एशिया कप में वह जब अफगानिस्तान के खिलाफ ओपनिंग करने उतरे तो उन्होंने नाबाद 122 रनों की पारी खेली थी। विराट कोहली के शतकों का तीन साल का सूखा भी बतौर ओपनर ही खत्म हुआ और उन्होंने अपने करियर की 71वीं इंटरनेशनल सेंचुरी जड़ी।

टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी – मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.

ये भी पढ़ें : T20 World Cup : विराट कोहली से पारी का आगाज करवाने के सवाल पर भड़के गौतम गंभीर, बोले- केएल राहुल पर क्या असर होगा?