कासगंज: प्रभु पार्क में लगता है अराजक तत्वों का तांता

Amrit Vichar Network
Published By Prashant Pandey
On

महिला पुलिस और नदरई गेट चौकी इंचार्ज को दिए सतर्कता बरतने के निर्देश

कासगंज, अमृत विचार। प्रभु पार्क में अराजक तत्वों का तांता लगता है। शाम होते ही यहां शराब का मयखाना सजने लगता है। यह पुष्टि राज्य महिला आयोग की सदस्य के निरीक्षण के दौरान हुई। जहां पार्क में टहलने वाली महिलाओं ने उन्हें बताया कि शाम होते ही इस पार्क में घबराहट का माहौल होने लगता है। उन्होंने नदरई गेट चौकी चार्ज को कार्रवाई के निर्देश दिए।

 

राज्य महिला आयोग की सदस्य देर शाम आकस्मिक निरीक्षण के लिए प्रभु पार्क पहुंच गईं। निरीक्षण के दौरान उन्हें वहां पार्क में टहलती मिली महिलाओं ने शिकायत दर्ज कराई कि शाम होते ही यहां शराब के मयखाने का दृश्य बन जाता है। इस पर महिला आयोग की सदस्य ने चौकी इंचार्ज नदरई गेट को बुलाया और महिला पुलिस को भी बुलाया। निर्देश दिए कि प्रभु पार्क में सुरक्षा को लेकर विशेष प्रबंध किए जाएं। इस कार्य में लापरवाही न हो, अन्यथा शासन को कार्रवाई के लिए संस्तुति कर दी जाएगी। उसके बाद पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है।

संबंधित समाचार