लखीमपुर खीरी : दूसरे दिन 15 साल की विजय श्री को भी खुले में छोड़ा...रघु का साथ निभाएगी

दुधवा जंगल में स्वच्छंद विचरण करेंगे नर और मादा

लखीमपुर खीरी : दूसरे दिन 15 साल की विजय श्री को भी खुले में छोड़ा...रघु का साथ निभाएगी

पलिया कलां, अमृत विचार। दुधवा टाइगर रिजर्व दिन-प्रतिदिन अपनी उपलब्धियों के लिए आसमान छूता जा रहा है। गुरुवार को जहां एक नर गैंडे को तारबाड़ से बाहर दुधवा के खुले जंगल में छोड़ा गया था, वहीं शुक्रवार को एक मादा गैंडे को भी जंगल की खुली हवा में छोड़ दिया गया।

प्रदेश के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर ललित कुमार वर्मा ने बताया कि दक्षिण सोनारीपुर रेंज के सलूकापुर परिक्षेत्र में सौर ऊर्जा विद्युत संचालित तारबाड़ के अंदर से असम से आई एक्सपर्ट टीम की देखरेख में बेहोश कर 15 वर्षीय मादा गैंडे को पकड़ा गया, जिसकी उम्र 15 साल है। विजय श्री नामक इस मादा गैंडे का आज चिकित्सीय टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद रेडियो कॉलर लगाकर खुले जंगल में छोड़ दिया गया। इस प्रकार अब एक नर व एक मादा गैंडा दुधवा के सघन जंगलों में स्वच्छंद विचरण करेंगे। उधर दो अन्य मादा गैंडों के भी खुले जंगल में छोड़े जाने की संभावना व्यक्त की गई है, जिन्हें भी शीघ्र ही खुले जंगल में स्वच्छंद छोड़ दिया जाएगा। दुधवा टाइगर रिजर्व के निदेशक ने इसे दुधवा की एक बड़ी उपलब्धि बताया है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: अब जंगल की खुली हवा में सांस लेगा नर गैंडा, मादा को भी आजादी की आस...