Terror of thieves : इंस्पेक्टर के घर से सरकारी पिस्टल-कारतूस चोरी के बाद दिनदहाड़े महिला पुलिसकर्मी के मकान में चोरी
रेडियो पुलिस शाखा में तैनात है पीड़िता, पुलिस आयुक्त कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर चोरों ने महिला पुलिसकर्मी का खंगाला घर
अमृत विचार, लखनऊ : सुशांत गोल्फ सिटी में होमगार्ड मुख्यालय में तैनात इंस्पेक्टर के घर हुई चोरी का खुलासा हो नहीं पाया था कि 48 घंटे के भीतर बेखौफ चोरों ने पुलिस आयुक्त कार्यालय ( Police Commissioner's Office ) से महज चंद कदमों की दूरी पर बने वायरलेस कालोनी में एक महिला पुलिसकर्मी के घर पर धावा बोल दिया। चोरों ने दिनदहाड़े मकान का ताला तोड़कर लाखों की ज्वैलरी व नकदी पार कर दी। हालांकि, पीड़िता की लिखित शिकायत पर महानगर कोतवाली पुलिस ने सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर तफ्तीश शुरु कर दी है।
सहायक पुलिस आयुक्त महानगर (ACP Mahanagar ) नेहा त्रिपाठी के मुताबिक, वायरलेस कालोनी के आवास संख्या H-41 निवासी सविता उपाध्याय रेडियो पुलिस शाखा में एसआईएम के पद पर तैनात हैं। लिखित शिकायत में सविता ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 10 बजे वह क्वार्टर में घर पर ताला लगाकर कार्यालय गई थी। दोपहर करीब 1 बजे खाना खाने वह घर पहुंची तो मुख्य द्वार का ताला टूटा मिला। कमरे की फर्श पर अलमारी का सारा सामान बिखरा मिला। इसके बाद सविता ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर घर में हुई चोरी की सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल का मुआयना करने पहुंच गई। पीड़िता ने बताया कि चोरों ने अलमारी में रखी दो जोड़ी चांदी की पायल, सोने और चांदी का सिक्का चोरी किया है। अतिरिक्त निरीक्षक श्वेता द्विवेदी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
वैवाहिक समारोह में घुसे चोर, उड़ाया दुल्हन की रिश्तेदार का बैग
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित वैवाहिक समारोह में मेहमान बनकर घुसे चोरों ने दुल्हन की चाची का बैग उड़ा लिया। बैग में लाखों के जेवर, नकदी और मोबाइल था। विभूतिखंड पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर प्रतिष्ठान में लगे सीसी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।
कानपुर रोड स्थित एलडीए कॉलोनी में नीता श्रीवास्तव परिवार के साथ रहती हैं। उन्होंने बताया कि 24 नवंबर को भतीजी की शादी थी। कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान आर्ट गैलरी में होना था। शादी में नीता भी परिवार संग शामिल हुई थी। मेहमानों के जाने नीता अपना बैग लेकर सोफे पर बैठी थी। इस दौरान करीबी रिश्तेदार डीजे पर नाच रहे थे। नीता बैग को सोफे पर छोड़कर दो मिनट के लिए डांस करने उठी। इसी दौरान चोरों ने बैग गायब कर दिया। जब नीता वापस बैठी तो बैग नहीं था। आसपास देखा लेकिन बैग नहीं मिला। समारोह में दुल्हन की चाची का बैग चोरी होने से हड़कंप मच गया।
कंट्रोल रूम पर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। नीता ने बताया कि बैग में जेवर, मोबाइल और करीब 40 हजार रुपये थे। इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील कुमार सिंह ने बताया कि समारोह में वीडियो और फोटोग्राफी कर रहे कैमरामेन से रिकॉर्डिंग मांगी गई है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ से बड़ी खबर : सोफा कारखाने में लगी आग, Fire Brigade की नौ गाड़ियां राहत कार्य में जुटी