शाहजहांपुर: विजेता बनने को खिलाड़ियों ने खूब दिखाया दमखम, सैंकड़ों बालक-बालिकाओं से चहकता रहा स्टेडियम

बेसिक की जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का दूसरा दिन

शाहजहांपुर: विजेता बनने को खिलाड़ियों ने खूब दिखाया दमखम, सैंकड़ों बालक-बालिकाओं से चहकता रहा स्टेडियम

शाहजहांपुर, अमृत विचार। बेसिक शिक्षक परिषद की 38 वीं जनपदीय शैक्षिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने विजेता बनने के लिए जी तोड़ कोशिश की। हथौड़ा स्टेडियम में चल रही तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन सभी ब्लाकों से आए बालक-बालिकाओं ने पूरे दमखम के साथ प्रदर्शन किया और विजेता बनकर अपने विकास खंड को गौरवांवित किया।

बीएसए दिव्या गुप्ता के मार्ग दर्शन में चल रही प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग 100 मीटर दौड़ में जलालाबाद की मीनाक्षी ने प्रथम, कटरा-खुदागंज की निर्मला ने द्वितीय और जलालाबाद की रूबी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 200 मीटर बालिका दौड़ में अगल-अलग ब्लाको से  कोमल, शिखा, लता, 50 मीटर दौड़ में मीनक्षी, रूबी, नंदनी, प्राथमिक बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में अनिकेत, सुभान, आशीष, 100 मीटर दौड़ में मानुष, अनिकेत, दुर्वेश, रहमान, निलेश, 50 मीटर दौड़ में अनिकेत, शोभित, आशीष, प्रांशु क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए विजेता घोषित किए गए।

जूनियर बालक वर्ग की100 मीटर दौड़ में निगोही के दिनेश ने प्रथम, भावलखेड़ा के आसिफ ने द्वितीय, मिर्जापुर के प्रेमपाल ने तृतीय, बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में भावलखेड़ा की वर्षा ने प्रथम, जैतीपुर की अलीशा ने द्वितीय और जलालाबाद की शिवानी ने तृतीय स्थान पाया। इसी प्रकार 200 मीटर बालक दौड़ में दिनेश, आकाश, गौतम, 600 मीटर दौड़ में फैसल, आकाश, मोहित, बालिका वर्ग की 200 मीटर दौड़ में रीता, दिव्या, सोनम, 400 मीटर दौड़ में वर्षा, प्रिया, शिवानी, 600 मीटर दौड़ में वर्षा, आरुषि, वंशिका ने क्रमश: पहला दूसरा और तीसरा स्थान पाया। खो-खो में विकास खंड निगोही विजेता और जैतीपुर विकास खंड उपविजेता, वॉलीबाल में बंडा विजेता, जलालाबाद उपविजेता रहा। जिमनास्टिक में नगर क्षेत्र विजयी रहा। योग में पुवायां और ददरौल संयुक्त रूप से विजेता और खुटार उपविजेता, हॉकी बालक में भावलखेड़ा विजेता, जलालाबाद उपविजेता, हॉकी बालिका वर्ग में भावलखेड़ा विजेता और बंडा उपविजेता बना। संचालन देवेश वाजपेयी ने किया।

प्रतियोगिताओं में इन शिक्षकों का रहा योगदान
खंड शिक्षा अधिकारी नगर नागेंद्र सिंह, रमेश पंकज, केडी यादव, जिला व्यायाम शिक्षक रामप्रसाद की देखरेख में चली प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में वीरपाल सिंह, डॉ. विनय गुप्ता, मसूद कमाल, राधेश्याम, रामऔतार, बृजमोहन सिंह, यशपाल सिंह, अनूप कुमार, सुशील भारती, संजीव कुमार, रोहित सक्सेना, अरुण कुमार, शोएब, पल्लवी वर्मा, अवधेश कुमार, देवेश द्विवेदी, विनोद कुमार, अजय वर्मा, राजकुमार तिवारी, शैफाली, विकास मिश्रा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, अंकुर त्रिपाठी, देवेंद्र कुमार, प्रमोद पांडेय, निरूपमा महंत, पूजा भार्गव, सचिन अवस्थी, वागेश गौतम, निर्भय सिंह, मनोज कुमार सुमन, अमन अवस्थी, संतराम, हर्ष प्रभात, अजीत गौतम आदि  व्यायाम शिक्षकों और खेल अनुदेशकों का योगदान रहा।