‘अगर आरोपी मुस्लिम हैं तो चौराहे पर आधा गाड़कर पत्थरों से मारा जाए’, लखीमपुर खीरी कांड पर सपा सांसद एसटी हसन का बयान
मुरादाबाद,अमृत विचार। सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने लखीमपुर खीरी कांड पर बयान दिया है। उन्होंने लखीमपुर खीरी गैंगरेप और हत्या के मामले में शामिल मुसलमान आरोपियों को चौराहे पर आधा गाड़कर उन्हें पत्थरों से मारने की सजा देने की मांग की है। ताकि, कोई आगे से दुष्कर्म करने की कोशिश ना करें। एसटी हसन …
मुरादाबाद,अमृत विचार। सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने लखीमपुर खीरी कांड पर बयान दिया है। उन्होंने लखीमपुर खीरी गैंगरेप और हत्या के मामले में शामिल मुसलमान आरोपियों को चौराहे पर आधा गाड़कर उन्हें पत्थरों से मारने की सजा देने की मांग की है। ताकि, कोई आगे से दुष्कर्म करने की कोशिश ना करें।
एसटी हसन ने आगे मांग करते हुए कहा है कि लखीमपुर खीरी गैंगरेप और हत्याकांड में अगर आरोपी मुस्लिम हैं तो उन्हें चौराहे पर आधा गाड़कर पत्थरों से मारा जाए, जिससे कोई और मुस्लिम ऐसी वारदात को अंजाम देने की सोचे भी न। बता दें कि बीते दिनों लखीमपुर खीरी जिले के निघासन थाना क्षेत्र में दो सगी दलित बहनों के शव पेड़ पर लटके हुए मिले थे, जिसके बाद बवाल मच गया था। लड़कियों का उनके घर के बाहर से अपहरण हो गया था।
वहीं नारी शक्ति के सवाल पर सांसद ने चुटकी लेते हुए कहा कि ये कोई नई बात नहीं है। दुनिया बदल रही है और सऊदी अरब में महिलाएं हवाई जहाज चला रही हैं। कांग्रेस के सवाल पर सांसद बोले कि कांग्रेस देश की बड़ी पार्टी है। लेकिन, वह इस वक़्त बुरे दौर से गुजर रही है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : तमाशा बनकर रह गई होनहार छात्रों की तकदीर, अधर में पढ़ाई