जल्द ही होगी विकास और साथियों की गिरफ्तारी: प्रशांत कुमार
कानपुर। उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि सुरक्षा बलों पर धोखे से वार करने वाले हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे और उसके साथियों को पुलिस छापे की जानकारी मुहैया कराने वाले मुखबिर का जल्द पता लगा लिया जायेगा। कानपुर के चौबेपुर में एक दुस्साहिक वारदात में पुलिसकर्मियों के साथ-साथ गांव …
कानपुर। उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि सुरक्षा बलों पर धोखे से वार करने वाले हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे और उसके साथियों को पुलिस छापे की जानकारी मुहैया कराने वाले मुखबिर का जल्द पता लगा लिया जायेगा।
कानपुर के चौबेपुर में एक दुस्साहिक वारदात में पुलिसकर्मियों के साथ-साथ गांव वालों से भी बातचीत कर घटना की जानकारी ली हर फिर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हिस्ट्रीशीटर की तलाश में कानपुर देहात तथा पास के जिलों में लगातार छापेमारी चल रही है।
जिले की सीमाओं को सील करने के साथ हर वाहन की चेकिंग की जा रही है और हर हाल में हिस्ट्रीशीटर बदमाश उनकेे साथियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होने कहा कि घटना में कहां चूक हुई है इसकी भी जांच कराई जा रही है और वही पुलिस की दबिश की सूचना बदमाशों तक कैसे पहुंचे इसकी भी जांच कराई जा रही है। जांच में अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। घटना की उच्च स्तरीय जांच होगी।
गौरतलब है कि चौबेपुर के बिकरू गांव में हिस्ट्रीशीटर बदमाश विकास दुबे को गुरुवार की आधी रात पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। घरों की छत से पुलिस पर गोलियां बरसाई गईं, जिसमें सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्रा समेत तीन सब इंस्पेक्टर और चार सिपाही शहीद हो गए। हमले में सात पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिन्हें कानपुर नगर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।