हल्द्वानी: इग्नू ने विद्यार्थियों के लिए शुरू की नई पहल, इनोवेशन करने वाले छात्र होंगे सम्मानित
हल्द्वानी, अमृत विचार। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इनोवेशन (नवाचार) करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत करेगा। विवि ने इसके लिए स्टूडेंट इनोवेशन अवार्ड-2022 योजना लान्च की है। इसमें देशभर के विद्यार्थियों के नवाचारों का चयन कर उन्हें नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इग्नू के विद्यार्थियों को प्रतिभाग करने के लिए विवि के पोर्टल के माध्यम …
हल्द्वानी, अमृत विचार। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इनोवेशन (नवाचार) करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत करेगा। विवि ने इसके लिए स्टूडेंट इनोवेशन अवार्ड-2022 योजना लान्च की है। इसमें देशभर के विद्यार्थियों के नवाचारों का चयन कर उन्हें नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इग्नू के विद्यार्थियों को प्रतिभाग करने के लिए विवि के पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण कराना होगा।
विवि के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि इग्नू देश भर में नवाचारी छात्रों की पहचान कर उन्हें मान्यता देने और मदद करने पर जोर दे रहा है। इसी क्रम में स्टूडेंट इनोवेशन अवार्ड 2022 के तहत विद्यार्थियों से आवेदन मांगे हैं। ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने अध्ययन के दौरान कुछ नवाचार किया है, कोई नया उत्पाद या प्रक्रिया विकसित की है वे इसके लिए पात्र होंगे।
ऐसे विद्यार्थियों को स्टूडेंट इनोवेशन अवार्ड के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा। चयनित सर्वश्रेष्ठ तीन नवाचारों को ट्रॉफियां, प्रमाण पत्र और इसी क्रम में 10 हजार, 7 हजार और 5 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। अभ्यर्थी sites.google.com/ignou.ac.in/navrieti/sia-2022 पर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही विवि की वेबसाइट पर दिशा निर्देश देख सकते हैं।