बरेली: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए से 17 सितंबर से शुरू होगा व्यक्तिगत छात्रों का पंजीकरण
बरेली, अमृत विचार। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए प्राइवेट छात्रों के लिए पंजीकरण का शेड्यूल जारी कर दिया है। पंजीकरण की प्रक्रिया शनिवार से शुरू होगी। छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन मोड के जरिए ही करना होगा। अभी बोर्ड परीक्षा की …
बरेली, अमृत विचार। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए प्राइवेट छात्रों के लिए पंजीकरण का शेड्यूल जारी कर दिया है। पंजीकरण की प्रक्रिया शनिवार से शुरू होगी। छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन मोड के जरिए ही करना होगा। अभी बोर्ड परीक्षा की तिथि नहीं घोषित की गई है। बोर्ड परीक्षा का आयोजन फरवरी से अप्रैल 2023 तक किया जाएगा।
सिटी समन्वयक वीके मिश्रा ने बताया कि परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। छात्र नोटिफिकेशन में बताए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं। 10वीं और 12वीं के संस्थागत विद्यार्थियों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 31 अगस्त 2022 तक चली थी। कक्षा 9वीं और 11वीं के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अभी चल रही है। पंजीकरण 30 सितंबर 2022 तक चलेगा।
विषमतम परिस्थितियों में देते हैं कंपार्टमेंट
सिटी समन्वयक ने बताया कि हर वर्ष की तरह बोर्ड की ओर से इस बार भी तीन साल में अनुत्तीर्ण केटेगरी में आने वाले छात्रों को परीक्षा देने का मौका देने की बात कही गई है। जो हर साल होती है। लेकिन, आंकड़ों के मुताबिक जनपद में ऐसा एक भी मामला अब तक नहीं आया है। बताया कि ऑनलाइन फार्म सबमिट करने से लेकर फीस भी पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में ही जमा की जाएगी। कोविड में कमी के बाद इस बार छात्रों को अपने परीक्षा केंद्र का चयन करने की छूट दी गई है।
परीक्षा शुल्क 1500 और 300 रुपये कंपार्टमेंट शुल्क
बोर्ड के शेड्यूल के अनुसार 30 सितंबर 2022 तक फार्म भरने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। इसमें सभी पांचों विषयों का परीक्षा शुल्क 1500 रुपये व कंपार्टमेंट का शुल्क 300 रुपये प्रति विषय निर्धारित किया गया है। निर्धारित तिथि के बाद भरे जाने वाले फार्म 31 अक्टूबर 2022 तक स्वीकार किए जाएंगे। सीबीएसई की ओर से 7 सितंबर को 10वीं और 12वीं पूरक परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे। इस बार बोर्ड परीक्षा 2023 का आयोजन एक ही टर्म में किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: चौपुला में छह लोग बिजली चोरी करते पकड़े, रिपोर्ट दर्ज