काशीपुर: मेडिकल वेस्ट फेंकने पर निजी अस्पताल से वसूला जुर्माना
काशीपुर, अमृत विचार। नगर निगम की टीम ने अभियान चलाकर गंदगी फैलाने और निजी अस्पताल द्वारा सड़क पर मेडिकल वेस्ट डालने पर चालान कर 6700 रुपये जुर्माना वसूल किया। नगर आयुक्त विवेक रॉय के निर्देश पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी अमरजीत सिंह साहनी और सहायक नगर आयुक्त आलोक उनियाल ने निगम टीम के साथ टांडा उज्जैन …
काशीपुर, अमृत विचार। नगर निगम की टीम ने अभियान चलाकर गंदगी फैलाने और निजी अस्पताल द्वारा सड़क पर मेडिकल वेस्ट डालने पर चालान कर 6700 रुपये जुर्माना वसूल किया। नगर आयुक्त विवेक रॉय के निर्देश पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी अमरजीत सिंह साहनी और सहायक नगर आयुक्त आलोक उनियाल ने निगम टीम के साथ टांडा उज्जैन एवं मुरादाबाद रोड स्थित फल मंडी में अभियान चलाया।
टीम ने सड़क पर कूड़ा फेंकने पर आठ दुकानों का चालान कर 1700 रुपये का जुर्माना वसूला। टीम अलीगंज रोड स्थित एक निजी अस्पताल पहुंची। जहां गंदगी का अंबार लगा हुआ था। अस्पताल पर मेडिकल वेस्ट सड़क पर फेंकने पर पांच हजार का जुर्माना वसूला। साथ ही मुरादाबाद रोड पर सड़क पर गन्ने का कोल्हू लगाकर अतिक्रमण करने पर उसे हटवा दिया।
फोटो: 15केएसपी 04पी-काशीपुर अस्पताल में बिखरा पड़ा मेडिकल वेस्ट।