देहरादून: मदरसे पर सीएम धामी के बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने जताई सहमति

देहरादून, अमृत विचार। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने मुख्यमंत्री धामी के जारी बयान पर अपनी सहमति दी है। उन्होंने कहा कि मदरसों के सर्वे में कुछ गलत नहीं है, सरकार वहां शिक्षा व्यवस्था को सुधारना चाहती है। सरकारी हो या निजी, शिक्षण संस्थाओं का सर्वे चलता रहता है। करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस …

देहरादून, अमृत विचार। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने मुख्यमंत्री धामी के जारी बयान पर अपनी सहमति दी है। उन्होंने कहा कि मदरसों के सर्वे में कुछ गलत नहीं है, सरकार वहां शिक्षा व्यवस्था को सुधारना चाहती है। सरकारी हो या निजी, शिक्षण संस्थाओं का सर्वे चलता रहता है।

करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। मीडिया से बातचीत में करन माहरा ने कहा की भू-कानून पर कांग्रेस भी अपने सुझाव सरकार को देगी। इसके लिए पार्टी ने एक कमेटी बनाई है। सरकार से जल्दबाजी में भू कानून में बदलाव से बचने को कहा गया है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने पुलिस कर्मियों के लिए 4200 ग्रेड पे का पद सृजित करने को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस मसले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस कर्मियों से वादाखिलाफी की है।

सोमवार को एक बयान जारी कर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने पुलिस कर्मियों के स्वजन के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात में यह आश्वासन दिया था कि चुनाव की अधिसूचना से पहले उनकी समस्या का निस्तारण कर दिया जाएगा। जब चुनाव के बाद भी घोषणा नहीं हुई तो स्वजन ने इस मसले पर मोर्चा खोला।

इस पर भी सरकार ने दमनात्मक रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को जो 4200 रुपये ग्रेड पे देने का शासनादेश हुआ है, वह प्रस्ताव वे दो साल पहले ठुकरा चुके हैं। उन्होंने कहा कि ये निर्णय न तो पुलिसकर्मियों को स्वीकार्य है और न ही विपक्ष को।

 

ताजा समाचार

Kanpur में अधिवक्ता की हत्या के मुख्य आरोपी धीरज और उसकी पत्नी गिरफ्तार; बैसाखी से पीट-पीटकर ली थी जान... 
Punjab Budget 2025: '10 लाख तक मिलेगा कैशलेस इलाज', हरपाल चीमा ने किया बड़ा ऐलान
आनंदमूर्ति गुरु मां लक्ष्य निर्धारण, तनाव मुक्त रहने की देंगी टिप्स; कानपुर के मोतीझील लॉन में होगी अमृत वर्षा 
Bareilly: बरेलवी मौलाना को भाया सौगात-ए-मोदी...बोले-नफरत फैलाने वालों को प्रधानमंत्री का जवाब
BCCI की WPL टीमों की संख्या बढ़ाने की फिलहाल कोई योजना नहीं, अरुण धूमल बोले-हमारा ध्यान टूर्नामेंट को मजबूत करने पर  
Cash Scandal: जस्टिस यशवंत वर्मा के मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा ऐलान, FIR दर्ज करने की मांग