जल्द ही बाजार में धूम मचाने आ रही है ये SUV, जानें फीचर्स

एसयूवी कार के शौकीनों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल देश की दिग्गज कार निर्माता ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स देश में लगातार अपनी कारों के बेड़े में बढ़ोतरी में जुटी हुई है। रिपोर्ट्स हैं कि कंपनी जल्दी ही बाजार में अपनी नई SUV Tata Blackbird लॉन्च करने की योजना बना रही है। …

एसयूवी कार के शौकीनों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल देश की दिग्गज कार निर्माता ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स देश में लगातार अपनी कारों के बेड़े में बढ़ोतरी में जुटी हुई है। रिपोर्ट्स हैं कि कंपनी जल्दी ही बाजार में अपनी नई SUV Tata Blackbird लॉन्च करने की योजना बना रही है। बता दें अभी तक कंपनी ने अपनी इस SUV को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन ख़बरों के अनुसार ये नई एसयूवी भी टाटा नेक्सॉन के तैयार किए गए X1 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है।

इस एसयूवी में कंपनी 1.5 लीटर की क्षमता वाला दमदार पेट्रोल-डीजल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। वहीं इस एसयूवी में आपको कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, स्ट्रॉन्ग बॉडी ऑर्किटेक्ट, कूपे-स्टाइल बॉडी डिज़ाइन और शानदार इंटीरियर जैसे कई बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। इसकी लंबाई करीब 4.3 मीटर होने की उम्मीद है। इस कार को खास बनाने वाली चीज इसकी कूपे-स्टाइल रूफ और इसका 50mm लंबा व्हीलबेस है, जो केबिन के अंदर एक अच्छा स्पेस प्रदान कर सकता है। टाटा ब्लैकबर्ड लॉन्च होने के बाद हुंडई क्रेटा जैसी कारों पर भारी पड़ सकती है।

वहीं ये अनुमान लगाया जा रहा है कि टाटा नेक्सॉन के पिछले ओवरहैंग में बदलाव कर उसे आगे बढ़ाने के साथ ही इसके व्हीलबेस की लम्बाई में 50 mm तक की बढ़ोतरी की जा सकती है, ताकि कार के अंदर के स्पेस को और बढ़ाया जा सके। साथ ही साथ कार के बाहरी मॉडल में भी अच्छा-खासा बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं लगेजस्पेस और फास्टबैक डिज़ाइन को बेहतर बनाने के साथ-साथ लंबे रियर ओवरहैंग के ज़रिये पीछे के यात्रियों के लेगरूम को भी बेहतर बनाने की कोशिश की जा सकती है। अब हम इसके खास फीचर्स की बात कर लेते हैं।

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस एसयूवी में डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग-सिस्टम, ब्रेक एसिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। वहीं कीमत की बात करें तो इसके दाम हैरियर से कम रख कर हुंडई क्रेटा को टक्कर दी जा सकती है।

पावरफुल इंजन
ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस कार में 1.5-लीटर फोर-सिलेंडर का पेट्रोल-इंजन हो सकता है, जो 160 hp की अधिकतम पावर का आउटपुट दे सकता है। साथ ही इसे मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ भी पेश किया जा सकता है। इस समय टाटा के पोर्टफोलियो में टाटा नेक्सॉन बेस्ट सेलिंग एसयूवी कार है, जिसे 5 स्टार सेफ़्टी रेटिंग के साथ सबसे सुरक्षित कारों में से एक माना जाता है।

ये भी पढ़ें- भारत में 54 प्रतिशत नियोक्ता अक्टूबर-दिसंबर में करेंगे नई नियुक्तियां : सर्वे

 

 

ताजा समाचार

Kanpur: रमईपुर-कबरई ग्रीन फील्ड हाईवे के लिए 68 गांवों में भूमि का अधिग्रहण; इन चार जिलों से होकर गुजरेगा समानांतर फोरलेन मार्ग 
कानपुर में जिला जज प्रदीप कुमार व DM जितेंद्र प्रताप सिंह ने जिला कारागार का किया निरीक्षण; जेल अधीक्षक से बातचीत भी की...
मनी प्लांट की कैसे करें सही देखभाल, हराभरा बना रहेगा पेड़ 
DGP, राज्यमंत्री समेत कई राजनैतिक हस्ती शहर में मौजूद...कानपुर में पुलिसकर्मियों को धक्का देकर सजायाफ्ता कैदी कोर्ट से फरार
पीलीभीत: किशोरी से छेड़छाड़ करने वाले दोषी को 3 साल की कैद, जुर्माना भी डाला
Kanpur में DGP प्रशांत कुमार बोले- बिकरू कांड के बाद सख्ती-सजा के नए मापदंड...सरकार की जीरो टालरेंस नीति की सराहना की...