बरेली: बीजेपी नेता विशाल गंगवार को देर रात पुलिस ने किया गिरफ्तार, भाजपाइयों में रोष
बरेली, अमृत विचार। नवाबगंज से बीजेपी के दिवंगत विधायक केसर सिंह गंगवार के बेटे विशाल गंगवार को इज्जतनगर पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया। वह बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की जमीन कब्जा करने, तोड़फोड़, हंगामा और बवाल के मामले में वांटेड चल रहे थे। बताया जा रहा है कि नोटिस तामील न करने पर …
बरेली, अमृत विचार। नवाबगंज से बीजेपी के दिवंगत विधायक केसर सिंह गंगवार के बेटे विशाल गंगवार को इज्जतनगर पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया। वह बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की जमीन कब्जा करने, तोड़फोड़, हंगामा और बवाल के मामले में वांटेड चल रहे थे।
बताया जा रहा है कि नोटिस तामील न करने पर पुलिस ने विशाल को गिरफ्तार किया। थाने में तमाम बीजेपी नेता पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इज्जतनगर पुलिस बीजेपी नेता को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजने की तैयारी में है।