बहराइच: प्रधान संघ ने एपीओ की कार्यशैली पर उठाए सवाल, सौंपा ज्ञापन
मिहीपुरवा/ बहराइच। प्रधान संघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को ब्लॉक से हटाने की मांग की है। एक सप्ताह में तबादला न होने पर सभी ने आंदोलन की चेतावनी दी है।विकासखंड मिहींपुरवा में तैनात कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा के खिलाफ विकासखंड मिहींपुरवा के प्रधान संघ अध्यक्ष अजय …
मिहीपुरवा/ बहराइच। प्रधान संघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को ब्लॉक से हटाने की मांग की है। एक सप्ताह में तबादला न होने पर सभी ने आंदोलन की चेतावनी दी है।विकासखंड मिहींपुरवा में तैनात कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा के खिलाफ विकासखंड मिहींपुरवा के प्रधान संघ अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
प्रधान संघ अध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा की कार्यशैली सभी प्रधान आहत हैं। वह प्रधानों से अभद्र व्यवहार करते हैं। जिससे गांव के विकास कार्य कराने में दिक्कत हो रही है। महामंत्री रमेश कुमार ने कहा कि एक सप्ताह में ग्राम अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी का स्थानांतरण किया जाए।
नहीं तो सभी ग्राम प्रधान ब्लॉक कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। सभी इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी करेंगे। बीडीओ रामेंद्र कुशवाह ने कार्यवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान प्रधान नरेंद्र सिंह, दिलीप कुमार, साबिर समेत अन्य मौजूद रहे।
बीते सप्ताह वायरल हुआ था वीडियो
मिहीपुरवा ब्लॉक में तैनात एपीओ का बीते सप्ताह वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह एक रोजगार सेवक से रुपए ले रहे थे। रोजगार सेवक ने सफाई देते हुए उधारी रूपया देने की बात कही थी।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: आंबा गांव में हाथी ने मचाया उत्पात, दो महिलाएं घायल, छह कुंतल अनाज व उड़द की फसल को पहुंचाया नुकसान