दादा-दादी, नाना-नानी बच्चों को देतें हैं अच्छे संस्कार: द्विवेदी

दादा-दादी, नाना-नानी बच्चों को देतें हैं अच्छे संस्कार: द्विवेदी

अयोध्या, अमृत विचार। बच्चों के सर्वांगीण विकास में परिवार के बुजुर्गों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। दादा-दादी और नाना-नानी बच्चों को अच्छे संस्कार देतें हैं। उनकी देखभाल व हिफाजत करने में महत्वपूर्ण सहयोग करते हैं। यह बात महाराजा पब्लिक स्कूल राजसदन अयोध्या में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अजीत कुमार द्विवेदी ने कही। अभिभावकों …

अयोध्या, अमृत विचार। बच्चों के सर्वांगीण विकास में परिवार के बुजुर्गों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। दादा-दादी और नाना-नानी बच्चों को अच्छे संस्कार देतें हैं। उनकी देखभाल व हिफाजत करने में महत्वपूर्ण सहयोग करते हैं।

यह बात महाराजा पब्लिक स्कूल राजसदन अयोध्या में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अजीत कुमार द्विवेदी ने कही। अभिभावकों से अनुरोध किया कि समय-समय पर अपने महत्वपूर्ण सुझावों से अवश्य अवगत करातें रहें ताकि पाल्यों को बेहतर शिक्षा व संस्कार दे सकें। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के दादा-दादी व नाना-नानी ने भी शिरकत की।

शुभारम्भ महिला अभिभावक द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित से हुआ। प्राथमिक कक्षाओं के नन्हें मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य ने अभिभावकों को उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शिक्षक – शिक्षिकाओं समेत छात्र – छात्राएं व अभिभावक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें –मुरादाबाद: ज्ञानवापी और शृंगार गौरी मामले पर फैसले को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट