बरेली से लखनऊ फ्लाइट से जाने की उम्मीदों को झटका, वेबसाइट से शेड्यूल हटा
बरेली, अमृत विचार। डेढ़ माह से बरेली-लखनऊ उड़ान शुरू होने का इंतजार करने वाले यात्रियों की उम्मीदों को झटका लगा है। 6 अगस्त से उड़ान की शुरुआत होने का सिलसिला सपनों में खोने लगा है। 17 सितंबर से उड़ान शुरू होने की जो तारीख एलाइंस एयर की अधिकृत वेबसाइट पर शेड्यूल के साथ दिखाई दे …
बरेली, अमृत विचार। डेढ़ माह से बरेली-लखनऊ उड़ान शुरू होने का इंतजार करने वाले यात्रियों की उम्मीदों को झटका लगा है। 6 अगस्त से उड़ान की शुरुआत होने का सिलसिला सपनों में खोने लगा है। 17 सितंबर से उड़ान शुरू होने की जो तारीख एलाइंस एयर की अधिकृत वेबसाइट पर शेड्यूल के साथ दिखाई दे रही थी। उसे शेड्यूल समेत हटा दिया गया।
वेबसाइट पर अब बरेली टू लखनऊ उड़ान से संंबंधित कुछ भी शो नहीं हो रहा है। इससे माना जा रहा है कि उड़ान सितंबर माह में भी शुरू नहीं हो सकेगी। यही वजह है कि वेबसाइट से पूर्णत: इसे हटा दिया गया, जबकि डेढ़ माह से उड़ान शुरू होने के संबंध में कई तारीखें वेबसाइट पर बदलीं गई थीं। सिविल एयरपोर्ट के सूत्रों ने बताया कि एलाइंस एयर की नई उड़ान अभी हवाई जहाज की कमी की वजह से शुरू नहीं हो पा रही है।
इसलिए तारीखें आगे बढ़ती जा रही हैं। उच्च स्तरीय सूत्र यहां तक कह रहे हैं कि एयर इंडिया से अलग होने के बाद एलाइंस एयर के बेड़े में हवाई जहाज की कमी है। एटीआर-72 और एटीआर-42 कई रूटों पर संचालित हैं। दो माह में कई नए शहरों के लिए एलाइंस एयर की उड़ानें शुरू हुई हैं। एटीआर की संख्या बढ़ने पर ही बरेली-लखनऊ उड़ान शुरू होने की उम्मीद जगेगी। वहीं उड़ान शुरू होने के संबंध में एलाइंस एयर के एयरपोर्ट पर तैनात स्टेशन मैनेजर नवीन सलूजा से जानकारी लेने को कॉल की, लेकिन बात नहीं हुई।
बरेली-दिल्ली फ्लाइट दोपहर की है और शाम को आ रही
बरेली-दिल्ली फ्लाइट के यात्री भी परेशान हैं। यह फ्लाइट दोपहर की है, लेकिन एटीआर की कमी वजह से इसका भी शेड्यूल बिगड़ गया है। बरेली से दिल्ली और दिल्ली से बरेली आने वाले यात्रियों को कई घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है। इस वजह से यात्रियों की संख्या में भी कमी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें- बरेली: रेल मदद एप पर 60% शिकायतें साफ-सफाई से संबंधित, बोले- प्लेट जहां-तहां फेंकते हैं यात्री