पीलीभीत: बराही में बेखौफ डेरा जमाए रहे मौत के सौदागर, अधिकारियों को भनक नहीं
पीलीभीत, अमृत विचार। टाइगर रिजर्व की बराही रेंज अभी तक अवैध कब्जा कराने और शिकार के मामले में चर्चित रहती थी तो अब यहां पर मौत के सौदागरों ने भी अपना डेरा जमा लिया था। सोशल मीडिया पर रेंज में अवैध शराब जंगल की लकड़ी से बनाने का वीडियो वायरल हुआ तो अधिकारियों की नींद …
पीलीभीत, अमृत विचार। टाइगर रिजर्व की बराही रेंज अभी तक अवैध कब्जा कराने और शिकार के मामले में चर्चित रहती थी तो अब यहां पर मौत के सौदागरों ने भी अपना डेरा जमा लिया था। सोशल मीडिया पर रेंज में अवैध शराब जंगल की लकड़ी से बनाने का वीडियो वायरल हुआ तो अधिकारियों की नींद ही टूट गई। वहीं रेंज के जिम्मेदारों की गश्त होने के दावों की पोल भी खुल गई। डीडी ने इसका संज्ञान लिया तो खुद रेंज में ही डेरा जमा लिया। आबकारी टीम के साथ डीडी ने अपने स्टॉफ के साथ तलाशी अभियान चलाते हुए 11 अवैध शराब की भट्टियों को बरामद कर लिया। हालांकि इस दौरान इस धंधे से जुड़े लोग मौके से फरार होने में सफल रहे।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व की बराही रेंज किसी न किसी मामले में हमेशा चर्चा में रहती है। यहां पर मिलीभगत से जमीन पर अवैध कब्जा कराने तो मछलियों का शिकार कराने के मामले शासन स्तर पर पहुंचे हें। अब मामला इसी रेंज में अवैध शराब बनाने का सामने आया है। एक दिन पहले सोशल मीडिया पर बराही रेंज में तालाबों के किनारे अवैध शराब बनाने के उपकरणों के वीडियो वायरल हुए थे। यहां तक कि शराब की भट्टी के लिए जंगल के ही कीमती पेड़ को काटा गया था।
मामला वायरल होने के बाद अधिकारियों के होश उड़ गए थे और रेंज के जिम्मेदारों को दौड़ाया गया था। डीडी ने इस मामले में खुद की कार्रवाई के लिए मोर्चा खोल लिया था। डीडी ने एसडीओ माला और रेंजर हरीपुर को मिलाकर इसके लिए टीम को गठित किया और कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम न एक दिन पहले से ही रेंज में डेरा जमा लिया था और तलाशी शुरू कर दी थी। शनिवार को डीडी नवीन खंडेलवाल ने आबकारी टीम के साथ कंपार्टमेंट 70 में पहुंचकर लोकेशन को ट्रेस किया।
टीम ने तालाबों के किनारे भट्टी की खोज की तो पता चला कि पानी के बीच में शराब बनाने का धंधा चल रहा था। इसके अलावा अन्य टीमों ने भी अलग-अलग स्थानों से भट्टी और उपकरणों को बरामद किया। इस दौरान पर मौके पर कई पेड़ भी कटे पाए गए। सर्च अभियान के तहत टीम ने 11 भट्टी और उपकरणों को बरामद किया है। वन विभाग की इस कार्रवाई के दौरान मौके से शराब बनाने वाले फरार हो गए।
अवैध धंधे में लिप्त लोगों की कराई जा रही पहचान
डीडी नवीन खंडेलवाल ने बताया कि बराही रेंज में बड़े पैमाने पर अवैध काम किया जा रहा था। जानकारी होने पर टीम के साथ मौके पर गया था। मौके से 11 भट्टी बरामद की गई है। इस धंधे में लिप्त लोगों की पहचान कराई जा रही है। साथ ही संबंधित क्षेत्र के वन कर्मियों से भी जवाब मांगा जा रहा है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: ड्यूटी पर घोटालेबाज सचिव, पुलिस फिर भी नहीं तलाश पाई