बहराइच: भाकियू ने ब्लॉक में दिया धरना, पांच सूत्रीय मांगपत्र बीडीओ को सौंपा

बहराइच। भारतीय किसान यूनियन ने शुक्रवार को ब्लॉक परिसर में मांगों को लेकर धरना दिया। इसके बाद सभी ने पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा। सभी ने मांगों को पूरा किए जाने की मांग की। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी शुक्रवार को विशेश्वरगंज ब्लॉक में धरने पर बैठ गए। मासिक …
बहराइच। भारतीय किसान यूनियन ने शुक्रवार को ब्लॉक परिसर में मांगों को लेकर धरना दिया। इसके बाद सभी ने पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा। सभी ने मांगों को पूरा किए जाने की मांग की।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी शुक्रवार को विशेश्वरगंज ब्लॉक में धरने पर बैठ गए। मासिक पंचायत और धरना निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई। जिसमें विशेश्वरगंज में छुट्टा जानवरों से निजात दिलाने की मांग की। सभी का कहना है कि छुट्टा मवेशियों से किसान बहुत ही परेशान है। ऐसे में छुट्टा जानवरों को गौशाला में प्रतिबंध करवाया जाए।
इसके अलावा प्रत्येक ग्राम सभा में सुचारू रूप से साफ सफाई करवाने, पुरैना बाजार में स्थित शराब ठेका को बाजार से दूर करने, प्रत्येक कोटेदार हर ग्राम सभा में धांधली करते हैं, उसकी जांच कराकर कार्यवाई करने और विशेश्वरगंज ब्लॉक को सूखा घोषित करने की मांग की। इस दौरान काफी संख्या में किसान और ग्रामीण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-अयोध्या: ब्लॉक अध्यक्ष व उसके परिवार पर हमले के विरोध में भाकियू ने दिया धरना