जिले में 14 उप निरीक्षक के बदले गए कार्यक्षेत्र, जानें किसकी कहां हुई तैनाती

अयोध्या। पुलिस विभाग में फेरबदल लगातार जारी है। अब एसएसपी प्रशांत वर्मा ने 14 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले हैं। इससे पहले कई उप निरीक्षकों और विभिन्न प्रकोष्ठों में तैनात पुलिस कर्मियों में बदलाव किया जा चुका है। एसएसपी की ओर से जारी आदेश के तहत थाना राम जन्मभूमि में तैनात कपिल देव यादव को …
अयोध्या। पुलिस विभाग में फेरबदल लगातार जारी है। अब एसएसपी प्रशांत वर्मा ने 14 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले हैं। इससे पहले कई उप निरीक्षकों और विभिन्न प्रकोष्ठों में तैनात पुलिस कर्मियों में बदलाव किया जा चुका है।
एसएसपी की ओर से जारी आदेश के तहत थाना राम जन्मभूमि में तैनात कपिल देव यादव को थाना पूराकलंदर, प्रभाकांत तिवारी को सिविल लाइन से थाना राम जन्मभूमि, मुन्नी लाल चौधरी को महराजगंज से तारुन, अजीत कुमार तिवारी को पुलिस लाइन से महराजगंज, संतोष उपाध्याय को मवई से कोतवाली नगर, विनोद गिरी को अयोध्या कोतवाली से मवई, जय सिंह को खंडासा से रुदौली, प्रमोद कुमार को पुलिस लाइन से खंडासा, धीरेन्द्र कुमार आजाद को रूदौली थाने से पेशी क्षेत्राधिकारी रूदौली, अनुराग पाठक को प्रभारी सम्मन सेल से कोतवाली बीकापुर भेजा गया है।
इसके अलावा सुजीत कुमार मौर्य को तारुन थाने से प्रभारी सम्मन सेल बनाया गया है। वहीं जितेंद्र प्रताप सिंह पुलिस लाइन से थाना तारून, मिथिलेश चौहान बीकापुर से कैंट थाना व महिला उप निरीक्षक रेखा देवी क्राइम ब्रांच से कोतवाली नगर भेजी गईं हैं।
यह भी पढ़ें-अयोध्या: SSP ने बदले 42 उप निरीक्षक, 28 को मिली तैनाती