अमरोहा : डग्गामार संचालकों से उगाही के आरोपी ने सीओ के सामने किया आत्मसमर्पण

अमरोहा, अमृत विचार। कानूनी कार्रवाई के डर से जोया कस्बे में अवैध स्टैंड बनाकर डग्गामार संचालकों से वसूली करने वाले आरोपी ने सीओ कार्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। उसने भविष्य में दोबारा ऐसा अपराध न करने की कसम खाई। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जोया कस्बे में कमल गुप्ता उर्फ बोना …

अमरोहा, अमृत विचार। कानूनी कार्रवाई के डर से जोया कस्बे में अवैध स्टैंड बनाकर डग्गामार संचालकों से वसूली करने वाले आरोपी ने सीओ कार्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। उसने भविष्य में दोबारा ऐसा अपराध न करने की कसम खाई। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

जोया कस्बे में कमल गुप्ता उर्फ बोना डग्गामार संचालकों से अवैध वसूली करता था। कुछ दिन पहले डिडौली कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर कमल गुप्ता के खिलाफ अवैध वसूली के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। तभी से आरोपी फरार था। पुलिस रोजाना दबिश दे रही थी।

गुरुवार को भी पुलिस ने आरोपी कमल गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की। शुक्रवार को पुलिस व कानूनी कार्रवाई के डर से आरोपी कमल गुप्ता हाथ उठाकर सीओ कार्यालय में पहुंचा। आरोपी ने सीओ सिटी वीके राणा के सामने अपनी गलती की माफी मांगी और आगे से ऐसी कोई गलती नहीं करने की बात कहकर आत्मसमर्पण कर दिया। सीओ सिटी विजय राणा ने बताया कि आरोपी कमल गुप्ता ने आत्मसमर्पण कर दिया है। उसको न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: मासूम बेटी से दुष्कर्म करने में पिता को 20 साल की सजा, जुर्माना