हल्द्वानी: इलेक्ट्रिक इंजन की चपेट में आने से युवक की मौत

हल्द्वानी, अमृत विचार। रेलवे ट्रैक पर हेडफोन लगाकर घूम रहा एक युवक इलेक्ट्रिक इंजन की चपेट में आ गया। घायल अवस्था में परिजन उसे अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। जानकारी के अनुसार इंदिरानगर निवासी समीर (18) पुत्र शफीउद्दीन इंदिरानगर …

हल्द्वानी, अमृत विचार। रेलवे ट्रैक पर हेडफोन लगाकर घूम रहा एक युवक इलेक्ट्रिक इंजन की चपेट में आ गया। घायल अवस्था में परिजन उसे अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।

जानकारी के अनुसार इंदिरानगर निवासी समीर (18) पुत्र शफीउद्दीन इंदिरानगर रेलवे फाटक के पास ट्रैक पर टहल रहा था कि तभी लालकुआं की ओर से रूटीन चेकअप के लिए आ रहे इलेक्ट्रिक इंजन की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची वनभूलपुरा थाना व जीआरपी पुलिस ने घायल को तुरंत एसटीएच भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जाता है कि समीर कान में हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर चल रहा था। कई बार हॉर्न बजाने के बाद भी वह नहीं हटा। इससे हादसा हो गया। इधर घटना के बाद मृतक समीर के परिवारजनों में कोहराम मच गया है। जवान पुत्र को खोने से माता-पिता का रो-रोककर बुरा हाल हो गया है।

ताजा समाचार

Kanpur IIT कैंपस में नगर निगम के अधिकारी पुलिस की मौजूदगी में हटवा रहे अतिक्रमण; पहले भी जारी हो चुकी नोटिस
Meerut: महिला ने प्रेमी साहिल के साथ पति को उतारा मौत के घाट, शव के 15 टूकड़े कर घर में दफनाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार
19 मार्च का इतिहास: आज ही के दिन भारत और बांग्लादेश में मैत्री संधि से सहयोग के नये युग का हुआ था आगाज
प्रयागराज: छत्तीसगढ़ से सड़ी बोरियों में छिपाकर लाई जा रही 1.80 क्विंटल गांजा की खेप एसटीएफ ने पकड़ी, तीन तस्कर गिरफ्तार
लखनऊ: घूस लेते स्टाफ नर्स का वीडियो वायरल, जांच के आदेश
मध्यप्रदेश: बांध में नौका डूब जाने के बाद चार बच्चों सहित सात लोग लापता