मुरादाबाद : महज 300 रुपये की उधारी के लिए ग्राहक पर धारदार हथियार से हमला, मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद,अमृत विचार। महज तीन सौ रुपये की उधारी अदा न करने से खफा एक दुकानदार ने धोखे से ग्राहक को बुलाकर उसके गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में ग्राहक के बाएं हाथ की एक अंगुली हथेली से अलग हो गई। गले पर वार से गंभीर युवक का उपचार महानगर के एक …

मुरादाबाद,अमृत विचार। महज तीन सौ रुपये की उधारी अदा न करने से खफा एक दुकानदार ने धोखे से ग्राहक को बुलाकर उसके गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में ग्राहक के बाएं हाथ की एक अंगुली हथेली से अलग हो गई। गले पर वार से गंभीर युवक का उपचार महानगर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घायल युवक के बड़े भाई की तहरीर पर आरोपी दुकानदार के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया है।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में अगवानपुर स्थित तारा वाला कुंआ के समीप रहने वाले युसूफ पुत्र जाहिद हुसैन के मुताबिक परवेज पुत्र तहजीब कपड़ा कारोबारी है। कपड़े का उसका शोरूम अगवानपुर में है। छोटे भाई जिशान ने परवेज से कुछ कपड़े खरीदे थे। करीब तीन सौ रुपये उधार रह गया था। इसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी भी हुई थी। तब स्थानीय लोगों ने समझौता भी करा दिया था।

बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे परवेज जिशान के घर पहुंचा। सामान लेने के बहाने वह जिशान को बाइक से अपने साथ ले गया। चमण्डा पर पहुंच कर परवेज ने बाइक रोक दी। वहां पहले से ही परवेज के दो साथी मौजूद थे। उन्होंने जिशान को दबोच लिया। फिर धारदार गड़ासा निकाल कर परवेज व उसके साथियों ने जिशान पर हमला बोल दिया। हत्या की नियत से हमलावरों ने जिशान के गले पर वार किया। जिशान के गर्दन से खून का फव्वारा फूट पड़ा। हमले से बचने की कोशिश में जिशान ने हथेली अपने गले पर रखी।

ताबड़तोड़ वार से हथेली पर गहरे जख्म हुए। हमले में गले के अलावा जिशान की उंगलईया भी कट गईं। चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने विरोध किया। तब हमलावर भाग निकले। साजिद व शाकिर ने गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल कासमास अस्पताल में भर्ती कराया। वहां चिकित्सक ने बताया कि जिशान की एक अंगुली कट कर पूरी तरह अलग हो चुकी है। युवक की हालत अभी भी नाजुक है। जिशान की भाई की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइंस पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में अभियोग दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे भाजपा नेता, पुलिस के नाम पर धनउगाही का आरोप