लखनऊ : रास्ता रोक कर दबंगों ने दो भाईयों को पीटा, मुकदमा दर्ज

अमृत विचार, लखनऊ। कृष्णानगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत दबंगों ने सरेराह स्कूटी सवार दो भाईयों की पिटाई कर दी। विरोध करने पर दबंग दोनों भाईयों को धमकाते हुए भाग निकले। इसके बाद पीड़ित ने कृष्णानगर कोतवाली में तहरीर देते हुए चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कृष्णानगर थानाक्षेत्र के प्रेमनगर निवासी पार्थ दुबे ने बताया …
अमृत विचार, लखनऊ। कृष्णानगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत दबंगों ने सरेराह स्कूटी सवार दो भाईयों की पिटाई कर दी। विरोध करने पर दबंग दोनों भाईयों को धमकाते हुए भाग निकले। इसके बाद पीड़ित ने कृष्णानगर कोतवाली में तहरीर देते हुए चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
कृष्णानगर थानाक्षेत्र के प्रेमनगर निवासी पार्थ दुबे ने बताया कि रविवार को वह अपने भाई शौर्य दुबे के संग स्कूटी से आलमबाग की तरफ जा रहा था। जब वह केके पैलेस पर पहुंचे, तभी पीछे से दो बाइक पर सवार इमरान खान, जय गुप्ता उर्फ रफ्तार, हर्षित और तोमर वहां पहुंचे। आरोप है कि दबंगों ने ओवरटेक कर स्कूटी के सामने उनकी बाइक खड़ी कर दी।
इसके बाद दबंग दोनों से भाईयों से गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर दबंगों ने दोनों भाईयों की बेल्टों से पिटाई कर दी। इससे राहगीरों की भीड़ वहां एकत्र हो गई। पीड़ित का आरोप है कि जब लोग दबंगों को दबोच पाते आरोपी उन्हें धमकी देते हुए वहां से भाग निकले।
इसके बाद पीड़ित ने कृष्णानगर कोतवाली में तहरीर दी। इस सम्बन्ध में कृष्णानगर प्रभारी आलोक राय ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि, पुलिस घटनास्थल पर आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ : पेट्रोल पम्प पर युवक से भिड़ी मां-बेटी, वीडियो वायरल