गोरखपुर: एडीजी जोन ने सीओ को दिया निर्देश, ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर जन समस्याओं का करें निस्तारण

गोरखपुर: एडीजी जोन ने सीओ को दिया निर्देश, ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर जन समस्याओं का करें निस्तारण

गोरखपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में आये दिन उत्पन्न होने वाली जनसमस्याओं के समाधान व पुलिस तथा ग्राम प्रधानों के मध्य समन्वय स्थापित करने के लिये एडीजी, गोरखपुर जोन अखिल कुमार द्वारा जोन के सभी जनपदों के पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया है। एडीजी जोन द्वारा निर्गत आदेश के मुताबिक आगामी 15 सितम्बर से पूर्व क्षेत्राधिकारीगण …

गोरखपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में आये दिन उत्पन्न होने वाली जनसमस्याओं के समाधान व पुलिस तथा ग्राम प्रधानों के मध्य समन्वय स्थापित करने के लिये एडीजी, गोरखपुर जोन अखिल कुमार द्वारा जोन के सभी जनपदों के पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया है। एडीजी जोन द्वारा निर्गत आदेश के मुताबिक आगामी 15 सितम्बर से पूर्व क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों की बैठक कर सर्किल के क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी स्वयं उपस्थित रहेंगे।

इस बैठक के दौरान जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए विचार-विमर्श किया जायेगा। जनता की समस्याओं के निस्तारण की दिशा में चलाये जाने वाले इस अभियान से संबंधित बैठक के दौरान सम्बन्धित क्षेत्र के बीट पुलिस अधिकारी व चौकीदार भी उपस्थित रहेंगे जिससे जन- समस्याओं के सफल निस्तारण में सहयोग मिल सके।

यह भी पढ़ें:-एडीजी जोन वाराणसी का ट्विटर अकाउंट साइबर अपराधियों ने किया हैक, छानबीन में जुटी पुलिस