वाराणसी: खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर बह रही गंगा नदी, डूबे कई घाट और मोहल्ले

वाराणसी: खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर बह रही गंगा नदी, डूबे कई घाट और मोहल्ले

वाराणसी, अमृत विचार। मंगलवार की सुबह वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर 72.14 मीटर दर्ज किया गया। यह खतरे के निशान 71.262 मीटर से करीब एक मीटर ऊपर है। बनारस में बाढ़ का उच्च स्तर 73.91 मीटर है। गंगा, वरुणा और गोमती में बाढ़ के साथ लोगों की दुश्वारियां भी बढ़ी हैं। बताते चलें कि …

वाराणसी, अमृत विचार। मंगलवार की सुबह वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर 72.14 मीटर दर्ज किया गया। यह खतरे के निशान 71.262 मीटर से करीब एक मीटर ऊपर है। बनारस में बाढ़ का उच्च स्तर 73.91 मीटर है। गंगा, वरुणा और गोमती में बाढ़ के साथ लोगों की दुश्वारियां भी बढ़ी हैं।

बताते चलें कि इससे पहले सोमवार को गंगा में पानी बढ़ने से कई नए इलाके बाढ़ के दायरे में आ गए। शहरी क्षेत्र में संकटमोचन मंदिर के पास साकेत नगर कॉलोनी के रास्ते पर बाढ़ का पानी पहुंच गया है। मणिकर्णिका घाट की ओर से गंगा की लहरें काशी विश्वनाथ धाम के एक कोने में पहुंच गई हैं। घाटों को जाने वाली सीढ़ियां बाढ़ के पानी में डूब गयी हैं।

नगवां नाला से होते हुए बाढ़ का पानी असि नदी के किनारे बसी कॉलोनियों व मुहल्लों में पहुंच गया है। सामनेघाट क्षेत्र की छह नयी कॉलोनियां बाढ़ के दायरे में आ गई हैं। उधर वरुणा के तटवर्ती ढेलवरिया, नक्खीघाट, बघवा नाला, सरैया, सरायमोहाना आदि मोहल्लों में प्रभावित लोगों की दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं। इन क्षेत्रों में भोजन, पीने के शुद्ध पानी और दवाओं की सबसे अधिक दरकार महसूस की जा रही है।

यह भी पढ़ें –Man of Hole Dies: दुनिया के सबसे अकेले शख्स की मौत, 26 साल तक जंगल में रहा