बरेली: बीडीए ने ग्रीन बेल्ट में बने अवैध ढाबे किए ध्वस्त

बरेली: बीडीए ने ग्रीन बेल्ट में बने अवैध ढाबे किए ध्वस्त

अमृत विचार, बरेली। बड़े बाईपास पर ग्रीन बेल्ट पर बने अवैध ढाबों को बीडीए ने बुलडोजर चलाकर ढहा दिया। बीडीए अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चला रहा है। बड़ा बाईपास पर सुशील गंगवार और सुरेन्द्र सिंह ने ग्रीन बेल्ट की भूमि पर अवैध रूप से ढाबे का निर्माण कर उसका संचालन कर रहे थे। उक्त …

अमृत विचार, बरेली। बड़े बाईपास पर ग्रीन बेल्ट पर बने अवैध ढाबों को बीडीए ने बुलडोजर चलाकर ढहा दिया। बीडीए अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चला रहा है। बड़ा बाईपास पर सुशील गंगवार और सुरेन्द्र सिंह ने ग्रीन बेल्ट की भूमि पर अवैध रूप से ढाबे का निर्माण कर उसका संचालन कर रहे थे। उक्त अवैध ढाबे के निर्माण के विरुद्ध प्राधिकरण के सहायक अभियंता अनिल कुमार, अवर अभियंता रमन अग्रवाल, सुनील गुप्ता, एसके सिंह व प्रवर्तन टीम की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। अधिशासी अभियंता आशु मित्तल ने कहा कि बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति प्राप्त किए सभी तरह के अवैध निर्माणों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण कार्रवाई रोकी नहीं जाएगी।

ये भी पढ़ें- हर ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर बनाने के लिए चिन्हांकन शुरु