पुलिस ने अवैध असलहा के साथ दो सप्लायर को किया गिरफ्तार

अमेठी। जिले के थाना जायस को रूटीन चेकिंग के दौरान सुपर स्प्लेंडर बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति मिले उनकी चेकिंग जब की गई तो सलमान और उस्माइल दो व्यक्तियों की पहचान हुई सलमान थाना जायस का रहने वाला है, और उस्माइल थाना फुरसतगंज का रहने वाला है। दोनों व्यक्तियों के पास से एक ऑटोमेटिक रिवाल्वर, …

अमेठी। जिले के थाना जायस को रूटीन चेकिंग के दौरान सुपर स्प्लेंडर बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति मिले उनकी चेकिंग जब की गई तो सलमान और उस्माइल दो व्यक्तियों की पहचान हुई सलमान थाना जायस का रहने वाला है, और उस्माइल थाना फुरसतगंज का रहने वाला है।

दोनों व्यक्तियों के पास से एक ऑटोमेटिक रिवाल्वर, चार 315 बोर का तमंचा और एक 12 बोर के साथ टोटल आठ कार्टेजेस मिले। उस बैग में इनलीगल 8 कार्टेजेस लेकर जा रहे थे। इन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। और इन लोगों की क्रिमिनल हिस्ट्री को निकाला जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक ये दोनों कई जगह इसकी सप्लाई भी करते थे।