उन्नाव: दोबारा प्रसपा जिलाध्यक्ष बनने पर हुआ भव्य स्वागत

उन्नाव: दोबारा प्रसपा जिलाध्यक्ष बनने पर हुआ भव्य स्वागत

उन्नाव, अमृत विचार। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के अनुमोदन पर पुनः सतीश शुक्ला को ज़िला अध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी दी गयी वही पुनः आलोक निगम को प्रमुख महासचिव की ज़िम्मेदारी दी गयी। प्रसपा कार्यकता व अधिवक्ता साथियों ने समरस्ता यात्रा का नाम देकर एक वाहन जलूस में सैकड़ों गाड़ियों का …

उन्नाव, अमृत विचार। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के अनुमोदन पर पुनः सतीश शुक्ला को ज़िला अध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी दी गयी वही पुनः आलोक निगम को प्रमुख महासचिव की ज़िम्मेदारी दी गयी।

प्रसपा कार्यकता व अधिवक्ता साथियों ने समरस्ता यात्रा का नाम देकर एक वाहन जलूस में सैकड़ों गाड़ियों का क़ाफ़िला लेकर अध्यक्ष के निज निवास ग्राम शंकरपुर सरायें पहुँचे। वही रास्ते में जगह-जगह शुभचिंतको ने माला व अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित किया।
अध्यक्ष सतीश शुक्ला ने कहा की राजनीत भाईचारा एवं सम्बंधो से होती है मुझे जिन पदों की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है मैं उन ज़िम्मेदारियो को हर वक्त निभाने के लिए तैयार हूँ।

शुक्ल ने ग्राम शंकरपुर सरायें व अन्य पड़ोसी गाव के वरिष्ट एवं क्षेत्रीय 42 लोगों को व 21 वरिष्ट अधिवक्ताओं को अंगवस्त्र व माला पहना कर सम्मानित किया। प्रमुख रूप से ब्रजेंद्र शुक्ला निराला, पवन अवस्थी, संदीप अवस्थी, नरसिंग गौर, ध्यान चंद्र वर्मा , विनोद पाठक, प्रेम शंकर शुक्ला, ब्रजेंद्र बाजपेई, राजेंद्र बाजपेई, संजीव सिंघ, मोहित शुक्ला, सतीश त्रिपाठी, शीबा खान, काजल दीक्षित अधिवक्ता गड़ रहे।
सहंजनी मोड़ पर सैकड़ों क्षेत्रीय लोगों द्वारा क़ाफ़िले का स्वागत किया गया जिसमें प्रमुख रूप से लक्ष्मी शंकर अवस्थी, नरेंद्र त्रिवेदी, शिवा कांत त्रिवेदी, सावित्री देवी, दिनेश शुक्ला, शिव किशोर शुक्ला आदि रहे।

यह भी पढ़ें –बरेली: कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा, भाजपा पर जमकर साधा निशाना

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर