अमरोहा: एक माह से फूंका पड़ा ट्रांसफार्मर, ग्रामीण परेशान

अमरोहा: एक माह से फूंका पड़ा ट्रांसफार्मर, ग्रामीण परेशान

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार।तहसील क्षेत्र के एक गांव में एक माह से विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण लगभग 40 घरों की विद्युत आपूर्ति पूरी तरीके से प्रभावित हो गई है। जिससे ग्रामीणों के सामने काफी दिक्कत उत्पन्न हो गई हैं, नाराज ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए ट्रांसफार्मर सही करने की मांग …

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार।तहसील क्षेत्र के एक गांव में एक माह से विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण लगभग 40 घरों की विद्युत आपूर्ति पूरी तरीके से प्रभावित हो गई है। जिससे ग्रामीणों के सामने काफी दिक्कत उत्पन्न हो गई हैं, नाराज ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए ट्रांसफार्मर सही करने की मांग की।

हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव खरपडी में एक माह से गांव का ट्रांसफार्मर फुंका पड़ा है। 40 घरों को रात के अंधेरे में ही रहना पड़ रहा है। ग्रामीण पशुओं को पानी पिलाने व स्वयं पानी पीने के लिए मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि फसलें सूख गई है, शिकायत के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। इसको लेकर ग्रामीणों ने रविवार को एकत्र होकर गांव में ही प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण एक्शन कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन करने वालों में शांति देवी, कलावती,शीला देवी,केला देवी, मूर्ति,प्रेमवती,राजेश,रमेश,जसपाल, रोहतास,अशोक,छत्रपाल,मदन सिंह, राजेश,लेखराज,प्रेमपाल,मुनेश आदि लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- बरेली: पेड़ काटने और शंकर जी की मूर्ति खंडित होने पर ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव