हरदोई: झाड़ियों में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, हत्या और हादसे के बीच उलझे परिजन

हरदोई: झाड़ियों में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, हत्या और हादसे के बीच उलझे परिजन

हरदोई। युवक का शव झाड़ियों में पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इसका पता होते ही वहां आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है। उसका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सारी बात साफ हो पाएगी। …

हरदोई। युवक का शव झाड़ियों में पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इसका पता होते ही वहां आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है। उसका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सारी बात साफ हो पाएगी।

बताते हैं कि बघौली थाने के अंटा गांव निवासी 35 वर्षीय श्रीपाल पुत्र पप्पू खेती -किसानी का काम करता था। करीब तीन महीने पहले उसकी पत्नी सीमा की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। उसके बाद से श्रीपाल अकेला गुमसुम रहने लगा था। इसी बीच बुधवार की शाम को श्रीपाल अचानक कहीं गायब हो गया। काफी देर तक वापस नहीं लौटा, घर वाले उसकी तलाश में जुट गए।

इसी दौरान गांव के बाहर झाड़ियों में श्रीपाल का शव पड़ा देखा गया। इसका पता होते ही वहां आस-पास सनसनी फैल गई। श्रीपाल की मौत कोई हादसा थी, या उसकी हत्या की गई ?

उसके घर वाले इसी के बीच उलझे हुए हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ होगी।तभी आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ेंगोरखपुर: झाड़ियों में मिला युवक का शव, चेहरे को ज्वलनशील पदार्थ से जलाने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस