बरेली: सिलेंडर लगाकर दौड़ रही सरकारी एंबुलेंस, जांच के आदेश

बरेली, अमृत विचार। जिले में मरीजों के लिए संजीवनी साबित होने वाली एंबुलेंस मरीजों के लिए जानलेवा न साबित हो जाए। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि सरकारी एंबुलेंस सिलेंडर लगाकर चलाई जा रही है। मामले की शिकायत मंडलायुक्त सेल्वा कुमार जे तक पहुंची है जिस पर उन्होंने एडी हेल्थ को जांच के आदेश …
बरेली, अमृत विचार। जिले में मरीजों के लिए संजीवनी साबित होने वाली एंबुलेंस मरीजों के लिए जानलेवा न साबित हो जाए। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि सरकारी एंबुलेंस सिलेंडर लगाकर चलाई जा रही है। मामले की शिकायत मंडलायुक्त सेल्वा कुमार जे तक पहुंची है जिस पर उन्होंने एडी हेल्थ को जांच के आदेश दिए हैं।
गुरुवार को नोडल अधिकारी जिले में संचालित 108 और 102 एंबुलेंस का निरीक्षण करेंगे। इस संबंध में एंबुलेंस सेवा प्रभारी को पत्र भी जारी कर दिया गया है। एंबुलेंस सेवा प्रभारी सुमित ने बताया कि जिले में मरीजों की सुविधा के लिए कुल 86 एंबुलेंस संचालित हो रही हैं। जिसमें 108 एंबुलेंस की संख्या 43 और 102 एंबुलेंस की संख्या 43 है।
समय पर गाड़ियों की मरम्मत कराई जाती है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. सीपी सिंह ने बताया कि शासन के आदेश के अनुपालन में एंबुलेंस में मरीजों के लिए दवाएं, सायरन और ऑक्सीजन की क्या सुविधा है के साथ ही अन्य मानकों के आधार पर निरीक्षण किया जाएगा। जिसकी रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।
यह मिली शिकायत
मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि मंडल में 108 और 102 चल रही सरकारी एंबुलेंस में सिलेंडर लगाने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। व्यापक अभियान चलाकर चेकिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन एंबुलेंस में सिलेंडर लगे मिले, उन्हें तत्काल हटाया जाए और आवश्यक कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें- बरेली: लापरवाही करना पड़ा महंगा, सफाई ठेकेदारों पर लगा लगा 50 हजार का जुर्माना