अयोध्या : सरयू इंटरनेशनल में छात्र पदाधिकारियों का हुआ शपथ ग्रहण

अयोध्या, अमृत विचार। सरयू इंटरनेशलन स्कूल में छात्र पदाधिकारियों का सत्र 2022-23 के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ सरयू इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन डॉ. संजय तिवारी, निर्देशिका डा. मधु त्रिपाठी व स्कूल की हेड मिस्ट्रेस सोनल शुक्ला ने मां सरस्वती के चित्र समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। शपथ …
अयोध्या, अमृत विचार। सरयू इंटरनेशलन स्कूल में छात्र पदाधिकारियों का सत्र 2022-23 के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ सरयू इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन डॉ. संजय तिवारी, निर्देशिका डा. मधु त्रिपाठी व स्कूल की हेड मिस्ट्रेस सोनल शुक्ला ने मां सरस्वती के चित्र समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह में राज, रघु सरला, प्रभा के नव निर्वाचित सदस्यों हेड कैप्टन, रुद्राणी सिंह, वाइस कैप्टन -यथार्थ बरासिया, राज- हेड कैप्टन, आराध्या वर्मा, वाइस कैप्टन आद्रिका सिंह, प्रभाहेड कैप्टन वंशिका सिंह, वाइस कैप्टन अभिनव तिवारी, सरलाहेड कैप्टन, शिफाली, वाइस कैप्टन अर्चित चतुवेर्दी के अतिरिक्त कल्चरल इंचार्ज अमीर हमजा, स्पोर्ट्स कैप्टन जानवी रावत, डिसिप्लिन इंचार्ज अनवेषा सिंह ने अपने दायित्वों का निर्वहन सत्य निष्ठा और कर्तव्य परायणता के साथ करने की शपथ ली। इसके साथ ही सभी पदों के संपूर्ण दायित्व का निर्वाह हेड गर्ल निहारिका सिंह एवं हेड बॉय नीलेश यादव को सौंपा गया।
मुख्य अतिथि चेयरमैन डॉक्टर संजय तिवारी ने विभिन्न पदाधिकारियों को बैच पहनाकर सम्मानित किया। डॉ. मधु त्रिपाठी ने शैशे पहनाकर छात्रों को बताया कि यह पद शक्ति का नहीं बल्कि जिम्मेदारियों का धोतक है। इस अवसर पर सरयू की टीम अनीता सिंह, रवीश श्रीवास्तव, प्रगति श्रीवास्तव, चंदन सिंह, ममता शर्मा सभी वहां उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें –संभल: न्याय न मिलने पर नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने की आत्महत्या, मौके पर पहुंचे डीआईजी