बरेली: स्कूल के गेट से 3 छात्राओं के किडनैपिंग के प्रयास को SSP ने बताया फर्जी, बोले- अफवाह न फैलाएं

बरेली: स्कूल के गेट से 3 छात्राओं के किडनैपिंग के प्रयास को SSP ने बताया फर्जी, बोले- अफवाह न फैलाएं

बरेली, अमृत विचार। भोजीपुरा में कार सवार कुछ अज्ञात लोगों द्वारा स्कूल के पास से तीन सगी बहनों की किडनैपिंग के प्रयास का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि इस बीच बच्चों को अंजान व्यक्तियों द्वारा कार में ले जाने पर वहां से गुजर रही महिला ने शोर मचाया। जिसके बाद अपहरणकर्ता बरेली …

बरेली, अमृत विचार। भोजीपुरा में कार सवार कुछ अज्ञात लोगों द्वारा स्कूल के पास से तीन सगी बहनों की किडनैपिंग के प्रयास का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि इस बीच बच्चों को अंजान व्यक्तियों द्वारा कार में ले जाने पर वहां से गुजर रही महिला ने शोर मचाया। जिसके बाद अपहरणकर्ता बरेली की तरफ कार लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं, इस मामले में एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने घटना को फर्जी करार दिया है।

https://www.youtube.com/watch?v=G73EtwalgRs&feature=emb_logo

एसएसपी ने बताया कि बच्चे स्कूल से बाहर ना निकलें इसलिए इस तरह की मनगढ़ंत बात बनाई गई। कृपया अफवाहों में ना आएं। इससे बच्चों के मन मस्तिष्क में बुरा प्रभाव पड़ता है। एसएसपी ने बताया कि बरेली पुलिस इस घटना का पूरी तरह से खंडन करती है। बच्चों के पैरंट्स को भी इस बाबत हिदायत दी गई है। बरेली पुलिस थाना स्तर पर पैरंट्स के साथ मीटिंग करके उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है कि इस तरह की अफवाहों में ना आएं।

वहीं, सीओ चमन सिंह चावड़ा ने इस मामले को संदिग्ध बताया। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले अफवाह फैली थी कि स्कूल से बच्चे गायब हो रहे हैं, इसी का डर बच्चों में बैठाने के लिए ये अफवाह फैलाई गई। फिलहाल बच्चों के बयानों में काफी अंतर और विरोधाभास है फिलहाल पुलिस मामले के सम्बन्ध में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।


बताया जा रहा था कि भोजीपुरा क्षेत्र के नैनीताल रोड अभयपुर में रहने वाले नबी शेर की बेटियां अनम (9), सवीना (8) व नाविया (7) को रोज की तरह तैयार कर उनकी मां ने मॉडल प्राइमरी स्कूल, अभयपुर भेजा था। इस बीच सुबह 7 बजे तीनों बहनें स्कूल गेट पर खड़ी थीं।तभी अचानक लाल रंग की कार से तीन लोग आए। दो लोगों ने कार से उतर कर तीनों बहनों के अपहरण का प्रयास किया। तीन छात्राओं को कार में बैठाने की कोशिश की।

इतने पर गांव की एक महिला ने चीख-पुकार मचाना शुरू कर दिया। शोर होता देख कार सवार बच्चों को छोड़कर किडनैपर्स मौके से फरार हो गए। अपहरण की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हालांकि अब पुलिस ने इस घटना का खंडन किया है।

ये भी पढ़ें : बरेली: बच्चों को बेरहमी से पीटने पर कार्रवाई, सहायक अध्यापक निलंबित, शिक्षामित्र से मांगा स्पष्टीकरण