लखनऊ : सावधान ! लोन का झांसा देकर यह मोबाइल एप्लीकेशन चुरा रहे गोपनीय डिटेल्स

लखनऊ। इंटरनेट पर ठगी का खेल आपकी सोच से काफी परे है। जालसाज लोन एप्लीकेशन की मदद से देशभर में लोगों से ठगी और उगाही कर रहे हैं। जालसाज पहले तो लोगों को ऊंची ब्याज दर पर लोन देते हैं और फिर वसूलने के लिए यूर्जस को ब्लैकमेल करते हैं। राजधानी लखनऊ समेत तमाम जनपदों …
लखनऊ। इंटरनेट पर ठगी का खेल आपकी सोच से काफी परे है। जालसाज लोन एप्लीकेशन की मदद से देशभर में लोगों से ठगी और उगाही कर रहे हैं। जालसाज पहले तो लोगों को ऊंची ब्याज दर पर लोन देते हैं और फिर वसूलने के लिए यूर्जस को ब्लैकमेल करते हैं। राजधानी लखनऊ समेत तमाम जनपदों ऐसे मामले बढ़ रहे हैं। इन एप्लीकेशन को बंद करने और जालसाजों की गिरफ्तारी के लिए साइबर क्राइम पुलिस पूरी तरह से कमर कस चुकी है।
बता दें कि गूगल प्ले स्टोर पर तमाम तरह की मोबाइल एप्लीकेशन मौजूद हैं। यह एप्लीकेशन लोगों को लोन देने के बहाने वसूली करती है। इसके अलावा जालसाज यूर्जस का डाटा भी चुरा लेते हैं। फिर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है। बता दें कि चुराए गए वीडियो और फोटोग्राफ से छेड़खानी कर उन्हें आपत्तिजनक बनाया जाता है। इसके मदद से लोगों को ब्लैककर रुपयों की उगाही की जाती है। बता दें, इन जालसाजों से निपटने के लिए साइबर क्राइम सेल की टीम इस पर काम कर रही है।
बता दें कि साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट दीपक के मुताबिक, नेशनल क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर क्रेडिट बी, एम पॉकेट, आधार कार्ड पे लोन, टू मिनट मी आधार लोन, वन मिनट मी आधार लोन, पर्सनल लोन ऐप, प्रधानमंत्री योजना लोन समेत कई मोबाइल एप्लीकेशन है।
इन मोबाइल लोन एप्लीकेशन से ठगी की हजारों शिकायतें यूर्जस द्वारा की गई है। जिसके आधार पर कई राज्यों की पुलिस तफ्तीश कर रही है। पुलिस ने कॉल डिटेल और बैंक खातों की तकनीकी जांच के बाद दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिमी बंगाल, झारखंड समेत यूपी बिहार में छापेमारी कर रही है।
इस सम्बन्ध में एसीपी साइबर क्राइम सेल दिलीप सिंह के मुताबिक, गूगल प्ले स्टोर पर दर्जनों ठगी के मोबाइल एप्लीकेशन हैं। इनसे हमें बचने की आवश्यकता है। हालांकि, इस एप्लीकेशन को बंद करने के लिए गूगल को निर्देशित किया गया है। ठगी से अर्जित की गई रकम को जालसाज हवाला और क्रिप्टो करेंसी के जरिए विदेशों में भेजा जाता है।
ये सावधानियां बरतें
- किसी मोबाइल एप्लीकेशन पर लोन के लिए अप्लाई नहीं करें
- यह एप यूजर्स के कांटेक्ट नंबर, फोटो गैलरी पर नजर रखती है
- लोन की दर 18 से 30 प्रतिशत एक सप्ताह में बढ़ जाती है, न देने पर धमकी मिलती है
- यूर्जस के सभी फोन नंबर के साथ छेड़छाड़ कर लोगों को फोन करके अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं
- किसी भी तरह का लोन लेने के लिए बैंक से ही आवेदन करें
यह भी पढ़ें:- लखनऊ : सावधान ! साइबर ठग उपभोक्ताओं के खाते में कर रहे सेंधमारी