लखनऊ : सावधान ! साइबर ठग उपभोक्ताओं के खाते में कर रहे सेंधमारी

लखनऊ : सावधान ! साइबर ठग उपभोक्ताओं के खाते में कर रहे सेंधमारी

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में साइबर ठग नए-नए पैंतरे अपना कर लोगों से ठगी कर रहें है। अब ठग स्वयं को यूपीपीसीएल कर्मी बताकर उपभोक्ताओं के बिजली के बिल को अपडेट करने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं। सोमवार को गोमतीनगर, आशियाना और पीजीआईजी पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ आईटी एक्ट का मुकदमा …

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में साइबर ठग नए-नए पैंतरे अपना कर लोगों से ठगी कर रहें है। अब ठग स्वयं को यूपीपीसीएल कर्मी बताकर उपभोक्ताओं के बिजली के बिल को अपडेट करने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं। सोमवार को गोमतीनगर, आशियाना और पीजीआईजी पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। ये घटनाएं सिर्फ बानगी मात्र हैं।

केस-एक

गोमतीनगर थानाक्षेत्र के विवेकखंड निवासी डॉ. पंकज रविदास मेहरोत्रा के मुताबिक, बीते 18 जून को उनके व्हाट्सएप नबंर पर एक जालसाज ने बिजली के बिल को जमा करने की चेतावनी दी। इस पर पीड़ित ने जालसाज को बिजली का बिल जमा होने की बात बताई। तब जालसाज ने उनसे कहा कि आपका बिजला का बिल अपडेट नहीं है। अगर बिल अपडेट नहीं हुआ तो कनेक्शन काटना पड़ेगा। आरोप है कि बिल अपडेट कराने का झांसा देकर जालसाज ने उनके मोबाइल पर  एनीडेस्क रिमोट डेस्कटॉप एप्लीकेशन इन्स्टॉल करवा दिया। जिसके बाद मोबाइल हैक पर दो किस्तों में उनके खाते से  99 हजार 489 रुपये उड़ा लिए। ठगे जाने के बाद पीड़ित ने गोमतीनगर कोतवाली में साइबर ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया।

केस- दो

पीजीआई थानाक्षेत्र के वृन्दावन कालोनी निवासिनी रश्मि श्रीवास्तव ने बताया कि बीते 08 जून को एक जालसाज ने फोन कर खुद को यूपीपीसीएल कर्मी बताते हुए बिजली का बिल जमा करने की चेतावनी दी थी। इस पीड़िता ने बताया था कि उसका बिल जमा हो चुका है। तब ठग ने बात पलटते हुए कहा आपका बिल अपडेट नहीं हुआ है। अगर बिल अपडेट नहीं किया गया तो कनेक्शन काटना पड़ेगा। जालसाज के झांसे में आकर पीड़िता ने महत्वपूर्ण जानकारी दे दी। जिसके बाद ठग ने उनके खाते से 41 हजार रुपये की रकम पार कर दी। रूपयों की निकासी का मैसेज आने पर उन्हें साइबर ठगी का एहसास हुआ। पीड़िता की शिकायत पर पीजीआई पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।

केस-तीन

आशियाना थानाक्षेत्र के किला मोहम्मदी निवासी अरुणेश कुमार के मुताबिक, बीते 15 जून की शाम करीब 07.50 पर ऑनलाइन लेनदेन करते समय उनके नंबर पर एक राहुल नाम के शख्स की कॉल आई। कॉल रिसीव करते ही जालसाज ने उनके बच्चे की डिटेल्स भरने के लिए एक फॉर्म भेजा। ठग के बहकावे में आकर पीड़ित ने फॉर्म भर कर सौंप दिया। पीड़ित को भरोसे में लेने के लिए संजय चना नाम के दूसरे ठग ने उसके पेटीएम खाते में एक हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद ठग पीड़ित के पेटीएम से 24 हजार की रकम पार दी। ठगे जाने पर पीड़ित ने आशियाना कोतवाली में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करवाया।

जरा इनकी भी सुनें

इस सम्बन्ध में साइबर सेल के एसीपी दिलीप सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर साइबर ठग के खिलाफ मुकदमें दर्ज किए जा रहे हैं। जनता को जागरुक होने की जरूरत है। अगर कोई भी बिजली का बिल जमा करने के लिए या फिर बिल अपडेट करने के लिए मैसेज भेजता। उस वक्त उपभोक्ताओं को फौरन पुलिस को सूचना देनी चाहिए।

यह भी पढ़े- लखनऊ : बिजली का बिल नहीं हुआ अपडेट तो काटना पड़ेगा कनेक्शन, साइबर ठग ने मत्स्य विभाग के अधिकारी को ठगा