मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक की अंतिम अपील खारिज, काटनी होगी 12 साल की सजा

मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक की अंतिम अपील खारिज, काटनी होगी 12 साल की सजा

पुत्राजाया (मलेशिया)। मलेशिया की शीर्ष अदालत ने 1 एमडीबी सरकारी निधि की लूट से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक की दोषसिद्धि तथा उन्हें सुनाई गई 12 साल की जेल की सजा बरकरार रखी। नजीब की यह आखिरी अपील रद्द होने का मतलब है कि वह तत्काल प्रभाव से अपनी सजा …

पुत्राजाया (मलेशिया)। मलेशिया की शीर्ष अदालत ने 1 एमडीबी सरकारी निधि की लूट से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक की दोषसिद्धि तथा उन्हें सुनाई गई 12 साल की जेल की सजा बरकरार रखी। नजीब की यह आखिरी अपील रद्द होने का मतलब है कि वह तत्काल प्रभाव से अपनी सजा काटना शुरू करेंगे।

इसके साथ ही वह देश के पहले पूर्व प्रधानमंत्री हैं जो जेल जाएंगे। संघीय अदालत की पांच सदस्यीय पीठ ने कहा कि उसका सर्वसम्मति से मानना है कि उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने सही फैसला दिया और नजीब की अपील में दम नहीं है। अदालत ने नजीब की दोषसिद्धि और सजा की पुष्टि की।

ये भी पढ़ें:-हरभजन सिंह ने की शुभमन गिल की तारीफ, कहा- भविष्य में बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान