कुत्ते के स्केच में छिपा है इंसानी चेहरा, ढूंढने में आपके भी छूट जाएंगे पसीने

कुत्ते के स्केच में छिपा है इंसानी चेहरा, ढूंढने में आपके भी छूट जाएंगे पसीने

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल होता रहता है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाता है। वैसे तो सोशल मीडिया पर अधिकतर वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर भ्रम पैदा करने वाली तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। ऐसी ही तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन कहा जाता …

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल होता रहता है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाता है। वैसे तो सोशल मीडिया पर अधिकतर वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर भ्रम पैदा करने वाली तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। ऐसी ही तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन कहा जाता है, जिसे देखने के बाद नेटिजन्स उसी में उलझकर रह जाते हैं। दसअसल, ये होते ही हैं कि लोगों के दिमाग का दही करने के लिए।

बता दें इस तरह की तस्वीरों में कुछ न कुछ छिपा हुआ होता है, जिसे ढूंढने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं, जिसमें एक कुत्ते का स्केच बना हुआ है। लेकिन आर्टिस्ट ने बड़ी ही चतुराई से उसके मालिक का चेहरा भी उसमें छिपा दिया है। चैलेंज ये है कि आपको 15 सेकंड के भीतर बताना होगा कि आखिर वो चेहरा कहां है?

आपको बता दें कि कुछ ऑप्टिकल इल्यूजन टेस्ट ऐसे भी होते हैं, जिनके बारे में दावा किया जाता है कि उनके अंदर छिपी चीजों को 99 फीसदी लोग ढूंढ नहीं सकते। वहीं ये भी कहा जाता है कि अगर आपकी नजर तेज है और काफी फोकस्ड होकर आप चीजों को देखते हैं, तो ही आप इन तस्वीरों में छिपी चीजों को देख पाएंगे। फिलहाल, जो तस्वीर वायरल हुई है उसनें एक कुत्ते के स्केच में छिपे उसके मालिक के चेहरे को ढूंढने का चैलेंज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, यह तस्वीर 1880 के दशक की है। जिसे एक पहेली के तौर पर बच्चों के लिए डिजाइन किया गया था। लेकिन बच्चे तो क्या, तस्वीर में छिपे मालिक के चेहरे को ढूंढने में आपके भी पसीने छूट जाएंगे। आप तस्वीर में खुद देख सकते हैं कि ये एक कुत्ते की स्केच है, जिसका केवल सिर है और आर्टिस्ट ने उसी सिर में बड़ी ही चतुराई से एक इंसान का चेहरा बनाकर छिपा दिया है। वैसे, तो ये तस्वीर आपको बिल्कुल नॉर्मल दिखेगी। लेकिन अगर आप गौर से देखेंगे, तो शायद आप कुत्ते के स्केच में उसके छिपे हुए मालिक के चेहरे को ढूंढ लेंगे।

ये भी पढ़ें- Viral Video: शख्स ने मगरमच्छ को प्यार से खिलाया खाना, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग