लखनऊ : सम्पत्ति विवाद में अधेड़ महिला की गला घोंटकर हत्या

लखनऊ । राजधानी के पारा थानाक्षेत्र में अकेली रह रही एक अधेड़ महिला की गला घोंट कर हत्या कर दी गई। जब यह सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर मिली तो स्थानीय पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने बेड पर मृतका का शव बरामद किया। पड़ोसियों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने शव को …
लखनऊ । राजधानी के पारा थानाक्षेत्र में अकेली रह रही एक अधेड़ महिला की गला घोंट कर हत्या कर दी गई। जब यह सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर मिली तो स्थानीय पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने बेड पर मृतका का शव बरामद किया। पड़ोसियों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजवा दिया है। इस सम्बन्ध में डीसीपी साउथ का कहना है कि प्रथम दृष्टया प्रॉपर्टी विवाद की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
बता दें कि पारा थानाक्षेत्र के मर्दन खेड़ा निवासिनी चंद्रावती यादव (55) रविवार को मृत अवस्था में अपने घर में पाई गई। उनका शव बेड पर पड़ा था। जब उनके रिश्तेदारों को इस बारे में भनक लगी तो उनका रिश्तेदार संदीप यादव घर पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी।
इसके बाद पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंची। इस सम्बन्ध में डीसीपी साउथ राहुल राज का कहना है कि मृतका के पति गणेश यादव की मौत हो चुक है। मृतका संतानविहीन है। उन्होंने बताया कि मृतका के शरीर पर कोई भी जख्म नहीं मिले हैं। इस सम्बन्ध में पारा कोतवाली प्रभारी दधिबल तिवारी ने बताया कि मृतका के रिश्तेदार संदीप यादव की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
बता दें कि मृतका के कोई संतान नहीं थी। जिस वजह से उनसे बहन के बेटी दीपमाला को गोद लिया था। दीपमाल की शादी संदीप यादव से की थी। वहीं पुलिस का मानना है कि प्रथम दृष्टया से चंद्रावती यादव की हत्या गला घोंट कर हत्या की गई है। इस पर उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है। रविवार की दीपमाल अपने पति के संग मृतका के घर पहुंची थी।
जहां दोनों ने चंद्रावती को घर में मृत अवस्था में पाया। हालांकि, रिश्तेदारों ने घर में लूटपाठ के बाद हत्या की तहरीर थाने में दी है, लेकिन पुलिस ने लूटपाठ की घटना से इंकार किया है। पुलिस का कहना है कि मृतका के घर से कोई भी सामान गायब नहीं हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक चंद्रावती की हत्या के पीछे प्रॉपर्टी विवाद सामने आया है और इस हत्याकांड में उनके करीबियों पर पुलिस का शक है। हालांकि पुलिस को इस हत्याकांड से जुड़े कुछ अहम सुराग लगे हैं।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ: महिला वन क्षेत्रीय अधिकारी की गला रेत कर हत्या, पति गिरफ्तार