बरेली: पेट्रोल पंप से तेल चुराने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा जेल

बरेली: पेट्रोल पंप से तेल चुराने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा जेल

बरेली, अमृत विचार। 28 जुलाई को कुल्छा पेट्रोल पंप से तेल चोरी करने वाले वांछित चल रहे 03 अभियुक्तों को मीरगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों से एक-एक तमंचा मय कारतूस, एक पेंचकस, दो प्लास्टिक की कैन व पाईप तथा घटना में प्रयुक्त  कार बरामद की है। एसएसपी के द्वारा अपराध व …

बरेली, अमृत विचार। 28 जुलाई को कुल्छा पेट्रोल पंप से तेल चोरी करने वाले वांछित चल रहे 03 अभियुक्तों को मीरगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों से एक-एक तमंचा मय कारतूस, एक पेंचकस, दो प्लास्टिक की कैन व पाईप तथा घटना में प्रयुक्त  कार बरामद की है।

एसएसपी के द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मीरगंज के नेतृत्व में थाना मीरगंज पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20.08.2022 को संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चौकी अनुविश पर बैरियर लगाकर बरेली की तरफ से आ रही कर को रोक कर चैक किया तो कार में सवार व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गई।

तलाशी में पहले व्यक्ति ने अपना नाम मो. आरिफ पुत्र शकील अहमद नि0 ग्राम कुंआ डाण्डा कुर्मियान थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली बताया, जिसकी जामा तलाशी से अदद तमंचा 315 बोर नाजायज मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम मो. शाहिब पुत्र मौ0 खालिद नि0 ग्राम मुरादपुर थाना बहेड़ी जनपद बरेली बताया।

शाहिब के पास से एक अदद तमंचा नाजायज 12 बोर मय 02 अदद कारतूस जिन्दा 12 बोर और तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम मो. कामरान पुत्र जुबैर अहमद नि0 ग्राम धौरा टाण्डा थाना भोजीपुरा जनपद बरेली बताया, जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा नाजायज 315 बोर मय 02 अदद कारतूस 315 बोर जिन्दा बरामद हुए । पुलिस को पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने मीरगंज में कुल्छा पैट्रोल से तेल चोरी की घटना को अंजाम दिया था । सभी के खिलाफ कार्यवाही कर पुलिस ने जेल भेज दिया

यह भी पढ़ें- बरेली: शादी का झांसा देकर चार साल तक किया शारीरिक शोषण, अब शादी से मुकर रहा युवक