अमरोहा : गंगा की तेजधार से पुल की एप्रोच रोड क्षतिग्रस्त, आवागमन प्रभावित

अमरोहा : गंगा की तेजधार से पुल की एप्रोच रोड क्षतिग्रस्त, आवागमन प्रभावित

अमरोहा,अमृत विचार। अमरोहा की हसनपुर तहसील के गांव गंगानगर से बुलंदशहर को जोड़ने वाले गंगापुल की एप्रोच रोड गंगा के तेज बहाव में क्षतिग्रस्त हो गई। यहां आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। जिससे आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम समेत तमाम अधिकारी मौके …

अमरोहा,अमृत विचार। अमरोहा की हसनपुर तहसील के गांव गंगानगर से बुलंदशहर को जोड़ने वाले गंगापुल की एप्रोच रोड गंगा के तेज बहाव में क्षतिग्रस्त हो गई। यहां आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। जिससे आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम समेत तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने अधीनस्थों को निर्देशित किया है कि जल्द से जल्द गंगा का कटान रोका जाए व गंगा पुल पर आवागमन सुचारू कराया जाए।

जिला अधिकारी बीके त्रिपाठी एवं विधायक महेंद्र सिंह खड़क वंशी मौके पर पहुंचे

गंगा के बढ़े जलस्तर से गंगानगर के पुल की एप्रोच कटने में ग्रामीणों के अनुसार वार्ड खंड विभाग की लापरवाही सबसे ज्यादा है। ग्रामीणों के अनुसार बाढ़ खंड अधिकारियों द्वारा मौके पर बचाव कार्य न करके सिर्फ कागजों में काम किया। शनिवार देर रात्रि गंगा के बढ़े जलस्तर की रफ्तार से ग्राम गंगानगर स्थित जिला अमरोहा-बुलंदशहर को जोड़ने वाले पुल की एप्रोच कट गई। जिसकी सूचना पर जिले के जिला अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार व विधायक एवं ग्रामीण प्रातः होते ही मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के अनुसार अगर बाढ़ खंड विभाग अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निर्वहन करता तो पुल की एप्रोच को कोई नुकसान नहीं होता। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बाढ़ खंड अधिकारियों द्वारा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया।

विधायक ने लापरवाह अधिकारियों को लगाई फटकार
गंगानगर पुल की एप्रोच सड़क कटने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने बाढ़ खंड के अधिकारियों को आड़े हाथों लिया। विधायक ने सप्ताह भर पहले बाढ़ खंड के अधिकारियों को कटान रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिये थे। लेकिन बाढ़ खंड एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते पुल की एप्रोच कट गई। विधायक ने कहा कि पूरी रिपोर्ट में प्रदेश के मुख्यमंत्री को सौंपेंगे। बताया जा रहा है कि प्रदेश के बाढ़ खण्ड विभाग के मंत्री ने संपर्क करते हुए गंगानगर पुल की एप्रोच कटने के बारे में जानकारी ली है।

विधायक ने पीडब्ल्यूडी मंत्री को फोन पर कराया स्थिति से अवगत
ग्राम गंगानगर स्थित पुल की एप्रोच कटने की सूचना पर विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्कूल का निरीक्षण कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को इसका बचाव करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसी दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री एवं प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद को विधायक ने पूरी स्थिति से अवगत कराया। इसी के साथ विधायक द्वारा विभाग द्वारा की जा रही लापरवाही के विषय में भी मंत्री जी को अवगत कराया। विधायक द्वारा ग्रामीणों से वार्ता कर उन्हें समझाया और कहा कि लगातार पहाड़ों पर वर्षा होने के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। जिससे गांव में रहना ग्रामीणों के लिए खतरे से खाली नहीं है। इसलिए प्रशासन द्वारा जो ग्रामीणों के लिए इंतजाम किए गए हैं और स्कूल चयनित की गई वहां जाकर रहने लगे।

2013 सपा सरकार में बना था पुल
दो जिलों को जोड़ने वाला गंगानगर का पुल सपा सरकार के कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर के प्रयासों से सन् 2013 को निर्माण हुआ था। इस पुल का निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड के द्वारा किया गया था। सपा सरकार के पीडब्ल्यूडी कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव द्वारा उद्घाटन जनसभा किया गया था।

ग्राम गंगानगर के मार्गों पर पहुंचा गंगा का पानी
पहाड़ों पर लगातार बारिश होने से गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। गंगा के बढ़ते जलस्तर से गंगानगर पुल की एप्रोच कट गई और गंगा का जल गांव के मार्गों पर एकत्र होने लगा। जिससे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्रामीणों में भी हड़कंप मच गया। शनिवार की देर रात्रि दो जिलों को जोड़ने वाले पुल की एप्रोच कटने के बाद मौके पर विधायक एवं प्रशासनिक अधिकारियों का पहुंचना शुरू हो गया था। उधर गंगा के टापू पर बसे गांव गंगानगर के मार्गों पर गंगा का जल पहुंचने से प्रशासनिक अधिकारियों एवं ग्रामीणों में खलबली समझ गई। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से गांव छोड़ने की अपील की गई।

ये भी पढ़ें : अमरोहा : रामडोल शोभायात्रा में उमड़े भक्त, मनमोहक झांकियों ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध

ताजा समाचार

प्रयागराज: कानून के नाम पर उच्च सुरक्षा वाले कैदियों की धार्मिक प्रथाओं में हस्तक्षेप करना उचित नहीं- HC
लखनऊ: यूपी में कांग्रेस की टीम तैयार, 75 जिलों में घोषित किए शहर और जिलाध्यक्ष
प्रयागराज: स्पा सेंटर में आपत्तिजनक स्थिति में मिले आरोपी के खिलाफ अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत कार्यवाही की रद्द
Hardoi News : शराब के नशे में धुत युवक की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या, मूक दर्शक बनी रही भीड़
जातिवाद के जरिये हिंदू समाज को कमजोर करने का हो रहा है प्रयास: राजा भैया
Kanpur में चार करोड़ का माल पार: सामान भरा कंटेनर ट्रक पर लादकर शातिर फरार, दो अज्ञात पर रिपोर्ट पर