हरदोई : दबंगों से परेशान 12 ब्राह्मण परिवारों ने अपने मकानों पर लिखी पलायन करने की सूचना

हरपालपुर/हरदोई, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के चतरखा-बरनई गांव में गुरुवार को दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में न्याय न मिलने पर 12 ब्राह्मण परिवारों ने अपने मकानों के सामने पलायन करने की सूचना लिखवा दी है। रंजिश को लेकर प्रार्थी के परिवारिक शिवकुमार के घर में घुसकर उनकी पत्नी मीनू,अनुज वधू कल्पना पत्नी राममोहन को …
हरपालपुर/हरदोई, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के चतरखा-बरनई गांव में गुरुवार को दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में न्याय न मिलने पर 12 ब्राह्मण परिवारों ने अपने मकानों के सामने पलायन करने की सूचना लिखवा दी है। रंजिश को लेकर प्रार्थी के परिवारिक शिवकुमार के घर में घुसकर उनकी पत्नी मीनू,अनुज वधू कल्पना पत्नी राममोहन को गांव के राजन पुत्र गोपाल,बड़क्के पुत्र राधे नवीन पुत्र राजन एवं 50 अज्ञात लोगो ने लाठी डंडो व ईटं पत्थर से हमला कर घायल कर दिया था।
इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शांति भंग में चालान कर दिया। शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है जब सभी घायल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर गये थे तो आरोपियों ने उसके घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए एक सोने की चैन 2 जोड़ी झुमकी 2 जोड़ी झाले 3 जोड़ी पायल एक सोने का हार चार अंगूठी सोना कीमत लगभग चार लाख के आभूषण लूट ले गए है। शनिवार को जब वह दिल्ली से अपने परिवार के साथ गांव वापस आया तो उसने घर में देखा तो सभी सामान अलमारी बेड वक्सा टूटा हुआ पड़ा था।जेवर भी गायब थे। जब जानकारी की तो उनके परिवार के ही शिवकुमार प्रमोद राम मोहन ने बताया कि आरोपी लूट ले गए हैं। शिकायती पत्र में आरोपियों पर कार्रवाई न होने पर वह परिवारिक शिव कुमार शुक्ला एवं गांव के 12 अन्य ब्राह्मण परिवार दहशत में आकर गांव छोड़ने पर विवश होगे, जिसको लेकर उन्होंने शनिवार को अपने मकान पर लिखवा दिया है कि दबंग ठाकुरों से परेशान ब्राह्मण परिवार पलायन करने को मजबूर है।
मामले की गंभीरता देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी हरियांवा परशुराम सिंह ने मौके पर पहुंचकर ब्राह्मण परिवारों को समझाया है और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है वहीं अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया है कि गांव में पीएसी बल तैनात किया जाएगा,सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी है।प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक ने बताया कि पूरे मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें –केरल के मुख्यमंत्री ने केंद्र पर राज्य को आर्थिक रूप से ‘‘कमजोर’’ करने का आरोप लगाया