एसजीपीजीआई : राज्यपाल को एनएसए ने लिखा पत्र, अधिकारियों व कर्मचारियों के स्थानान्तरण की उठी मांग

एसजीपीजीआई : राज्यपाल को एनएसए ने लिखा पत्र, अधिकारियों व कर्मचारियों के स्थानान्तरण की उठी मांग

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी स्थित एसजीपीजीआई में स्थानान्तरण के नाम पर भ्रष्टाचार व्याप्त होने का आरोप लगा है। यह आरोप एसजीपीजीआई के नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन की तरफ से लगाया गया है। नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन ने राज्यपाल को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। दरअसल,एसजीपीजीआई में हाल ही में कुछ कर्मचारियों का पटल …

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी स्थित एसजीपीजीआई में स्थानान्तरण के नाम पर भ्रष्टाचार व्याप्त होने का आरोप लगा है। यह आरोप एसजीपीजीआई के नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन की तरफ से लगाया गया है। नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन ने राज्यपाल को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

दरअसल,एसजीपीजीआई में हाल ही में कुछ कर्मचारियों का पटल परिवर्तन कर दिया गया था। वहीं सालों से एक ही विभाग में जमे बैठे कई अधिकारियों व कर्मचारियों का स्थानान्तरण नहीं किया गया। इसी बात पर नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन ने स्थानान्तरण नीति का पालन न करने का आरोप लगाते हुये,राज्यपाल को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है।

राज्यपाल को भेजे पत्र में नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन की तरफ लिखा गया है कि संस्थान में कार्यरत कई अधिकारी व कर्मचारी एक ही जगह पर 10 साल से अधिक समय से तैनात हैं। उनका स्थानान्तरण नहीं किया जा रहा है। इससे संस्थान में भ्रष्टाचार व्याप्त हो रहा है। इसकी रोकथाम के लिए स्थानान्तरण नियमावली के अनुसार कार्य किया जाना अतिआवश्यक है। साथ ही यह भी कहा गया है कि एक ही पटल पर कई बार पदोन्नति होने के बाद भी कई अधिकारी व कर्मचारी उसी स्थान पर काबिज हैं,उनका पटल परिवर्तन तक नहीं किया गया है। नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन ने इस मामले पर उचित कार्रवाई की मांग की है। साथ ही यह भी कहा है कि यदि कार्रवाई नहीं होती है,तो एसोसिएशन आन्दोलन करने पर विवश होगा।

नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शुक्ला, महामंत्री सुजान सिंह,उपाध्यक्ष लता सचान,संगठन मंत्री मनोज वर्मा,कोषाध्यक्ष राजकुमार ने स्थानान्तरण नीति का पुरजोर विरोध करते हुये संस्थान के निदेशक डॉ.आर के धीमान से मुलाकात कर अपनी बात रखी है।

यह भी पढ़ें –कानपुर : बदमाश को पकड़ने पटना गई पुलिस पर हमला, कुत्ते से कटवाया