बरेली: खाद्य सामग्री में मिलावट करना पड़ेगा भारी, लगेगा लाखों का जुर्माना

बरेली: खाद्य सामग्री में मिलावट करना पड़ेगा भारी, लगेगा लाखों का जुर्माना

बरेली, अमृत विचार। पिछले दिनों खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की ओर से लिए गए सैंपल की रिपोर्ट में गड़बड़ी मिलने के बाद कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। विभाग ने फाइल तैयार कर प्रशासन को सौंप दी है। माना जा रहा है अगले दो दिनों में शहर के करीब 20 व्यापारियों पर लाखों …

बरेली, अमृत विचार। पिछले दिनों खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की ओर से लिए गए सैंपल की रिपोर्ट में गड़बड़ी मिलने के बाद कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। विभाग ने फाइल तैयार कर प्रशासन को सौंप दी है। माना जा रहा है अगले दो दिनों में शहर के करीब 20 व्यापारियों पर लाखों का जुर्माना लगाया जा सकता है। शहर में खाद्य सामग्री की दुकानों पर मिलावटी पदार्थों की बिक्री होती रहती है। त्योहारी सीजन में मुनाफाखोरी के लिए इस तरह के कार्य तेज हो जाते हैं।

हालांकि मिलावट रोकने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की ओर से भी कार्रवाई की जाती है। इसी कड़ी में पूर्व में लिए गए अलग-अलग नमूनों के सैंपल कर विभाग ने जांच के लिए भेजा था। इसकी रिपोर्ट आने पर गड़बड़ी पाई गई। इसको लेकर विभाग ने जिन व्यापारियों की दुकानों के सैंपल में मिलावट पाई है, उनके नाम समेत पूरा ब्योरा दर्ज कर कार्रवाई के लिए फाइल आगे बढ़ा दी है।

विभागीय अफसर की माने तो फाइल एडीएम सिटी के पास पहुंच गई है। फाइल में अभी 11 व्यापारियों के नाम हैं, जिन पर करीब एक-एक लाख का जुर्माना हो सकता है। वहीं, कुछ और रिपोर्ट भी आईं हैं, जिसमें गड़बड़ी मिली है। उसकी संख्या नौ के करीब है। बताया जाता है कि कुल फाइलों की संख्या 20 हो सकती है, जिन पर कार्रवाई होगी। इस तरह से करीब 20 व्यापारियों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की तैयारी हो चुकी है। शनिवार तक जुर्माने की कार्रवाई की जा सकती है।

इसलिए लग रहा समय
जानकारों के अनुसार, 11 फाइलों के पहुंचने के बाद कुछ और मामलों की रिपोर्ट आ गई है। अब सभी पर एक साथ जुर्माने की कार्रवाई होगी। इसलिए समय लग रहा है। शुक्रवार को जन्माष्टमी है। ऐसे में शनिवार को कार्रवाई होने की उम्मीद है।

सैंपल में गड़बड़ी मिलने के बाद फाइल तैयार कर एडीएम के पास भेजी गई है। अभी 11 व्यापारियों के नाम हैं। कुछ और मामलों में रिपोर्ट आई है। कुल 20 व्यापारी ऐसे हैं, जिन पर जुर्माने की कार्रवाई होनी हैधर्मराज मिश्रा, खाद्य आयुक्त द्वितीय।

यह भी पढ़ें- बरेली: बिल्किस बानो मामले के दोषियों को रिहा करने पर कांग्रेसियों ने राज्य सरकार को घेरा