बरेली: बिल्किस बानो मामले के दोषियों को रिहा करने पर कांग्रेसियों ने राज्य सरकार को घेरा

बरेली: बिल्किस बानो मामले के दोषियों को रिहा करने पर कांग्रेसियों ने राज्य सरकार को घेरा

बरेली,अमृत विचार। गुजरात सरकार ने 2002 में हुए बिल्किस बानो मामले में दंगाइयों ने उनके साथ सामूहिक बलात्कार, उनके अजन्मे बच्चे की हत्या और 14 अन्य लोगों की हत्या कर दी थी, इस मामले उम्र क़ैद की सज़ा काट रहे 11 दोषियों को अपनी रिहाई नीति के तहत छोड़ दिया है। दोषी राधेश्याम शाह ने …

बरेली,अमृत विचार। गुजरात सरकार ने 2002 में हुए बिल्किस बानो मामले में दंगाइयों ने उनके साथ सामूहिक बलात्कार, उनके अजन्मे बच्चे की हत्या और 14 अन्य लोगों की हत्या कर दी थी, इस मामले उम्र क़ैद की सज़ा काट रहे 11 दोषियों को अपनी रिहाई नीति के तहत छोड़ दिया है।

दोषी राधेश्याम शाह ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिहाई की अपील की थी। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला राज्य सरकार के विवेक पर छोड़ दिया था। जिसके बाद ये 11 दोषी रिहा हुए हैं। राज्य सरकार का निर्णय 5 बिंदुओं के आधार पर मनमाना और असंगत है। इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया है। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष रामदेव पांडेय, संगीता कौशल, रमेश श्रीवास्तव,मुन्ना कुरैशी,ज़किर खान,विजय मौर्य, आसिफ अली,शहरोज़ बुखारी,परवेज़ अली,आसिफ खान समेत अनोको लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: जन्माष्टमी की धूम, चंद्रनगर और सीताराम मंदिर से निकल रही 132 साल पुरानी शोभायात्रा बनी सद्भावना की मिसाल